ताजनगरी के छह चिकित्सकों को मिला चिकित्सक उत्कृष्ट सेवा सम्मान
आगरा। चिकित्सक का विश्वास ही उसकी पहचान होती है। इसी पहचान के चलते सरकार हॉस्पिटल ने अपने 90 साल पूरे किए हैं। शनिवार को सरकार हॉस्पिटल पर आयोजित चिकित्सक उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में यह विचार सत्यमेव जयते संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन ने व्यक्त किए। मां सरस्वती के समक्ष डॉ. वरुण सरकार, देवाशीष सरकार और डॉ. अंशिका सरकार दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ हुआ। सरकार संस संस्थान की ओर से आयोजित समारोह की अध्यक्षता डॉ. वरुण सरकार ने की। देश के प्रख्यात चिकित्सक फिजिशियन डॉ. एमसी गुप्ता, यूरोलॉजिस्ट डॉ. शेखर वाजपेयी, डॉ. विनायक वाजपेयी, जनरल सर्जन डॉ. शरद गुप्ता, न्यूरोसर्जन डॉ. आलोक गुप्ता और डॉ. निखिल चतुर्वेदी को चिकित्सक उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
सरकार हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. वरुण सरकार ने बताया कि जल्द ही डायलिसिस सेंटर और कैथ लैब की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि 1932 से 2021 तक सरकार हॉस्पिटल को 90 साल पूरे हो गए हैं। पांचवी पीढ़ी मरीजों को राहत देने का काम कर रही है। संचालन डॉ. देवाशीष सरकार ने किया। समारोह के संयोजक रविंद्र शर्मा रहे। धन्यवाद समाजसेवी नंदकिशोर गोयल ने दिया। इस दौरान डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ, डॉ. एसएन अग्रवाल, डॉ. उमेश अरोड़ा, इंद्रजीत सिंह यादव आदि मौजूद रहे।