Display bannar

नवोदय ने मनाया हरियाली तीज उत्सव

 20वे अधिष्ठापन समारोह में हरियाली तीज का दिखा धमाल 

Hariyali Teej was seen in the 20th installation ceremony

आगरा। भारत विकास परिषद (भा​विप) नवोदय शाखा का 20वां अधिष्ठापन समारोह और हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन ताज होटल एन्ड कन्वेंशन सेंटर पर किया गया| समारोह में भाविप नवोदय शाखा के अध्यक्ष पद पर डॉ. अमित सिंघल, स​चिव पद पर अनिल अग्रवाल टोटी भाई, कोषाध्यक्ष पद पर संजय गुप्ता और महिला संयोजिका पद पर शशि अग्रवाल के नामों की घोषणा की गई। 

हरियाली तीज महोत्सव के अंतर्गत सभी महिलाओ व बच्चो ने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। बालिकाओ ने नवोदय मिस तीज क्वीन के लिए कैटवॉक भी की। महिलाओ ने सोलह श्रृंगार कर स्टेज पर खूबसूरती के खूब जलवे दिखाए। संचालन कल्पना मित्तल ने किया। इस दौरान डॉ जूही सिंघल, विनीता अग्रवाल, रौनक गुप्ता,अनिता अग्रवाल, अलका गुप्ता, सपना गोयल, सिल्की गोयल, निधि आदि मौजूद रहे |

Post Comment