Display bannar

आगरा के डॉक्टर्स को कर्मवीर सम्मान से नवाज़ा

Agra doctors honored with Karmaveer Samman

आगरा। संरचना सोशल फाउंडेशन ने ग्लोबल रेनबो हेल्थ केयर के साथ शनिवार शाम सिकंदरा स्थित रेनबो हॉस्पिटल सभागार में एक समारोह आयोजित कर तीन दर्जन से अधिक चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, शिक्षकों और समाजसेवियों को कोरोना कर्मवीर सम्मान प्रदान किया। अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा ने कहा कि ये सेवाभावी चिकित्सक ईश्वर का रूप हैं। इनके साथ मिलकर हम हर महामारी से जीतते रहेंगे। समारोह का संचालन शिपुल गुलाटी ने किया। 

ये हुए सम्मानित 

दीपक प्रहलाद अग्रवाल, डॉ. विश्व दीपक, डॉ. हरेंद्र यादव, अनुपम शुक्ला, डॉ. मोहम्मद अहद, मनोज उपाध्याय, बाली मोहम्मद, डॉ. अरुण चौधरी, राजकुमार चौधरी, कन्हैया कुमार, डॉ. गंगवीर सिंह आर्य, जूली वर्मा, मनोज यादव आदि।  

ये रहे मौजूद 

डॉ. मधु भारद्वाज, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. राजीव लोचन शर्मा आदि। 


Post Comment