देर रात श्री श्याम संकीर्तन में झूमे श्यामप्रेमी
अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति एवं श्याम दरबार का हुआ आयोजन
Late night Shyam lover danced in Shree Shyam Sankirtan |
आगरा : अलौकिक श्रृंगारित श्याम बाबा, अखंड ज्योति और संगीत की मधुर ध्वनि पर होता संकीर्तन। ये नज़ारा था शनिवार को आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 6 स्थित पार्क में श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट की ओर से आयोजित सावन महोत्सव संकीर्तन का । कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष विष्णु शर्मा, सचिव अरुण श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष अरुण मित्तल ने बाबा श्याम के समक्ष पावन ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। भजन गायक विकास वर्मा ने "कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आनो है", प्रखर लोहिया के "मैं दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उड़ता...", मोनू सिंघल के "दिलदार कन्हैया ने मुझको अपनाया है..." और बंसी वर्मा के ''सांवरिया लो संभाल कही न खो जाऊ... आदि के भजनो पर भक्त मंत्रमुग्ध हो कर झूमते रहे।
रजनीगंधा के फूलो से सजा श्री श्याम दरबार