आज से अमेजन-फ्लिपकार्ट पर मिल रही 80% तक की छूट, मौका न गवाए
Up to 80% off on Amazon-Flipkart from today, don't miss the chance |
अगर आपको शॉपिंग बहुत पसंद है तो 5 अगस्त से धमाकेदार सेल में अपनी पसंद की चीजें खरीदने का मौका है. ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन 5-9 अगस्त के बीच Amazon Great Freedom Festival सेल ला रही है। इसी तरह, फ्लिपकार्ट भी 5-9 अगस्त के बीच Flipkart Big Saving Days sale लेकर आ रही है। कस्टमर्स को इस सेल में शानदार डिस्काउंट और ऑफ मिलेंगे।
80 प्रतिशत तक ऑफ पर कर सकते हैं शॉपिंग
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फिल्पकार्ट पर भी आप 5 अगस्त से 80 प्रतिशत तक के ऑफ पर खरीदारी कर सकते है। इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 60 प्रतिशत तक ऑफ मिलेगा. मोबाइल एंड एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक का ऑफ, अमेजन फैशन पर 80 प्रतिशत तक ऑफ, होम और किचन पर 70 प्रतिशत तक का ऑफ, टीवी और अप्लायंसेस पर 55 प्रतिशत तक ऑफ पर खरीदारी कर सकेंगे।