WhatsApp का नया फीचर आया, देखते ही फोटो और विडिओ होंगी गायब
WhatsApp ने ऑफिशियली व्यू वंस (View Once) फीचर को लॉन्च कर दिया है। इस फीचर को आप काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। बता दें, View Once फीचर की खासियत है कि यदि आप एक बार फोटो और वीडियो देख लेते हैं तो वह अपने आप डिलीट हो जाएंगे। यह फीचर सभी वीडियो और फोटो के लिए नहीं है। आप जिस वीडियो और फोटो को View Once फीचर के जरिए भेजेंगे केवल वही देखने के बाद अपने आप गायब हो जायेगा। इसके लिए यूजर्स को फोटो और वीडियो सेलेक्ट करने के बाद कैप्शन बार में एक नया ‘1’ Icon मिलेगा। अगर View once के नजरिए से भेजनी है, तो उस पर क्लिक करें। ऐसे करने के बाद भेजे गए फोटो और वीडियो को सामने वाला यूजर एक बार के बाद दूसरी बार नहीं देख पाएगा। इसका मतलब है कि आप सामने वाले की चैट से जिस वीडियो और फोटो को सिर्फ एक बार देखे जाने के बाद गायब करना चाहते हैं, यह फीचर केवल उन्हीं के लिए काम करेगा।
सेव नहीं होगी वीडियो या फोटो
चैट से गायब हो जाने के साथ-साथ View Once फीचर के तौर पर भेजा गया वीडियो या फोटो सामने वाले यूजर के फोन की गैलरी में भी सेव नहीं होगा। साथ ही वो इसे ऐप से फॉर्वड भी नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं अगर इन फोटो और वीडियो को 14 दिनों के अंदर देखा नहीं गया तो यह चैट से अपने आप गायब हो जाएंगे। ये फीचर फ़िलहाल आई फोन पर ही लांच किया गया है।