आगरा: श्रीराम पूड़ी वाले रेस्टोरेंट की सब्जी में मिली कथित छिपकली पर आज रविवार को दस बजे खाद्य विभाग की टीम प्रतिष्ठान पर पहुंची। आज पहले से ही रेस्टोरेंट में रोजाना की तरह से नास्ता तैयार नहीं किया गया। आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर में आईएसबीटी के सामने श्रीराम पूड़ी वाले रेस्टोरेंट की सब्जी में कथित छिपकली पर खाद्य विभाग की टीम ने सैम्पल भरे तो उसमे शहर के एक नामचीन ब्रांड के सब्जी के मसलो के सैम्पल भी भरे गए है। टीम ने ताज़ा सब्जी और कई छोटी-छोटी चीज़ो के नमूने भरे।
बदनाम किया जा रहा
प्रतिष्ठान मालिक रजत खंडेलवाल ने कहा कि यह रेस्टोरेंट को बदनाम करने की साजिश है, जबकि सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ एक युवक अपनी जेब से दोने में कुछ मिलाता दिख रहा है। कुछ युवक पैसे वापस मांग रहे थे और कहा ऐसा नहीं करोगे तो प्रतिष्ठान को बदनाम कर देंगे।