Display bannar

सुर्खियां

लवारिस शवो की आत्मा की शांति के लिए बल्केश्वर में होगी श्रीमद् भागवत कथा


आगरा : सकारात्मक फाउंडेशन और बल्केश्वर मोक्षधाम समिति की ओर से एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है। श्मशान घाट पर कोरोना काल में लावारिस मृतकों की अस्थियाँ सुरक्षित हैं। उनके परिजन अभी तक लेने नहीं आए हैं। उनके समक्ष श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन करके उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। श्रीमद् भागवत सप्ताह के बाद अस्थियों का सोरों की पवित्र गंगा में विसर्जन किया जाएगा। 

बल्केश्वर स्थित सकारात्मक भवन पर रविवार को आयोजन के निमंत्रण पत्र का विमोचन महापौर नवीन जैन द्वारा किया गया। डॉ. गिरधर शर्मा, नरेंद्र तनेजा, भागवताचार्य एक ब्रह्म राकेश, समाजसेवी नितेश अग्रवाल सर्राफ, बिहारी लाल अग्रवाल, वीके अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नंदन गुप्त, ममता सिंघल, सुरेश कंसल, पार्षद अमित ग्वाला, सोनू मित्तल, कृष्ण कुमार, नूतन अग्रवाल और चंद्रेश गर्ग प्रमुख रूप से मंच पर रहे। 

       सकारात्मक फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रेश गर्ग ने बताया कि कलश यात्रा 28 सितंबर को शक्ति सुशील मंदिर, बल्केश्वर से शुरू होकर आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। इसके बाद 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा भागवताचार्य एक ब्रह्म राकेश शर्मा द्वारा सुनाई जाएगी।आमंत्रण पत्र के विमोचन में बेबी अग्रवाल, डौली अग्रवाल, विनीता गोयल, राजकुमारी अग्रवाल, मीना गर्ग, निशा सिंघल, राजीव मंगल और आरके बंसल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।