Display bannar

सुर्खियां

दो दिवसीय थोक मूल्य सूचकांक प्रशिक्षण सत्र का हुआ समापन


आगरा : सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, के अधीन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय आगरा के तत्वाधान मे दो दिवसीय थोक मूल्य सूचकांक के वर्तमान आधार वर्ष (2011-12) तथा नयी श्रंखला के आधार वर्ष (2017-18) मे बदलाव हेतु प्रशिक्षण एवं संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रयागराज शिवम श्रीवास्तव, सयुंक्त निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय बरेली श्रीसुस्मित, संयुक्त निदेशक विवेक श्रीवास्तव और क्षेत्रीय प्रमुख आगरा द्वारा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक आर्थिक सलाहकार अबु हुजैफा रहे। प्रशिक्षण मे वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आर्थिक सलाहकर कार्यालय नई दिल्ली के अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय आगरा, प्रयागराज एवं बरेली के अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने हेतु आयोजित किया गया । 

    थोक मूल्य सूचकांक नई श्रंखला वर्ष 2017-18 हेतु बैक लॉग (जुलाई से नवंबर 2021) मूल्य संग्रहण चयनित विनिर्माण उद्यमों से पूर्व निर्धारित मद एवं विशिष्टतायो को लेते हुए सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 एवं इसके अधीन बनाए गए नियम वर्ष 2011 के अंतर्गत किया जा रहा है। बैक लाँग मूल्य संग्रहण क्षेत्रीय कार्यालय, आगरा के प्रशिक्षित सर्वेक्षण प्रगङ्क एवं सर्वेक्षण सुपरवाइजर द्वारा किया जा रहा है। इस सूचकांक का उपयोग कच्चा माल, मशीनरी एवं विनिर्माण की वस्तुओ के थोक मूल्य  का बढ़ना तथा घटना  पता लगाने हेतु किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार ने किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशीष शर्मा, धर्मेंद्र शुक्ला, तारिक अजीज, मनीष कौशल, लकी आर्य, नरेंद्र सिंह, रवि करन आदि मौजूद रहे।