श्री श्याम महोत्सव में जमकर थिरके श्रद्धालु
गोरखपुर से आये प्रमुख गायक हरमहेन्द्र सिंह रोमी ने हम लाडले खाटू वाले के हमे बाबा लाड लड़ाता है..., तन्ने बुलेट पे ले चालु खाटू मेले मे... आगरा के मोनू सिंघल ने कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो है..., अनूप गोयल ने आगरा के श्याम मंदिर में जो कोई आएगा, खाटू वाले श्याम उसके भाग्य जगायेगा... प्रखर लोहिया ने मैं दुखिया नीर बहता.. आदि भक्ति गीत गाये और आगरा के युवा गायक बंसी वर्मा ने गणेश वंदना से भजनो की शुरुआत की | सुनील शर्मा, भरत शर्मा और रूबल गुप्ता ने श्याम बाबा की मंगल आरती उतारी। मनोज अग्रवाल, ऋषभ भारद्वाज और अंकित अग्रवाल ने भजन संध्या की व्यवस्था संभाली |
रजनीगंधा के फूलो से सजी श्री श्याम दरबार की मनोहारी छटा
श्याम बाबा का श्रंगार कलकत्ता से आये रजनीगंधा व ऑर्चिड के फूल, दिल्ली से आये सफ़ेद गुलाब व बेला के फूलो और कन्नौज के सुगन्धित इत्रों से कृष्णा मिश्रा और सुलभ उपाध्याय ने श्याम दरबार सजाया| श्री श्याम महोत्सव में पुष्प-इत्र वर्षा के मध्य अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति व श्याम रसोई का श्याम प्रेमियों ने भक्ति लाभ प्राप्त किया। संस्था द्वारा भव्य छप्पन भोग 101 किलो का सजाया गया। देर रात तक चले संकीर्तन में महामंत्री अभिषेक गोयल, सौम्या बंसल, देव बंसल, पवन गर्ग, रतन सिंघल, यश गर्ग, संजू आदि भक्त प्रमुख रूप से मौजूद रहे |