दीपावली पर बहुपयोगी साबित हो रहा मिडनाइट बाजार
आगरा : शाहगंज स्थित कोठी मीना बाजार में रावी इवेंट्स की ओर से लगाए जा रहे आगरा महोत्सव मिडनाइट बाजार के पांचवे दिन मंगलवार को जबरदस्त खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी | मेले में चाहे वह फर्नीचर हो या गद्दे, बेड शीट कवर, अलमारियां, ड्राइंग रूम में लगने वाला भदोही का कालीन सभी प्रकार के उत्पादन पर मिल रही विशेष छूट का शहरवासी लाभ उठा रहे है।
रावी इवेंट्स के प्रबंध निर्देशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि महावीर एग्रो मिल्क की स्टॉल पर मेम बासमती डायमंड चावल, हाईटेक की स्टॉल पर बिना तेल के खाना बनाने वाला मल्टीस्ट्रीम कुकर, तंदूर, रोटी मेकर, रॉयल अफगान की दुकान पर रूखी त्वचा के लिए बादाम का तेल, अखरोट, अंजीर, स्ट्रॉबेरी, चेरी आदि मेवा, अग्रवाल चेयर्स की स्टॉल पर डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, पोडर कोटेड स्टील की अलमीरा और लकड़ी के फर्नीचर उपलब्ध है। दीपावली पर घर को सजाने के लिए केडी सन्स की स्टॉल पर हस्तशिल्प कारीगरी के साथ बन्धनबार, कलकत्ता की मिटटी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के साथ रंगोली के डिजायंस के साथ उनके रंग भी मिल रहे है।
मेला समन्वयक अमित सूरी ने बताया कि यूनिक मूव के दिलावर सिंह कि स्टाल पर आधुनिक झाड़ू-पोछे, पेट कम वेट कम कि मशीन अधिक बिक रही है | नटराज आटा चक्की की स्टॉल पर आधुनिक चक्की बेहद पसंद आ रही है। अधिनिक बोर्ड से बने लेमिनेट बोर्ड की बनी अलमारी, शू रेक, स्टडी टेबल लोगो को खासा पसंद आ रही है | फैशन के दौर में बच्चो से लेकर बड़ो तक के वुलन एंव कॉटन के कपड़े लोग खरीद रहे है |
समसामयिक मुद्दों और संवेदना के धरातल पर की गई साहित्य सर्जना ही किसी कलमकार को कालजयी बनाती है। ये कहना था आराधना संस्था के अध्यक्ष और कवि पवन आगरी का। संस्था महासचिव डॉ ह्रदेश चौधरी ने अपनी पुस्तक 'महापलायन' और 'बोलती सरहदे' पर चर्चा के दौरान कहा कि मौजूदा हालातों पर सच्चाई बयां करने से जो कलम खामोश रहती है उसको सदियां तक माफ नहीं करतीं। समालोचक डॉ. अनिल उपाध्याय, साहित्यकार श्रुति सिन्हा और नाट्य निर्देशिका अलका सिंह ने भी अपने विचार रखे। प्रदर्शनी समन्वयक आदर्श नंदन गुप्ता ने सभी आभार व्यक्त किया।
लोगो को भा रही इलेक्ट्रिक बाइक
आगरा महोत्सव में ई-वर्ड की दुकान पर बिना पेट्रोल की बाइक, एक्टिवा, स्कूटर को लोग खासा पसंद कर रहे है। कचहरी घाट निवासी राहुल शर्मा अपने दोस्तों के साथ मेले में पहुंचे तो उन्हें चार घंटे में चार्ज होने के बाद लगभग दो सौ किमी. चलने वाली बाइक बेहद पसंद आयी। उनका कहना था कि वो इस दिवाली यही बाइक यहाँ से खरीद रहे है ताकि उन्हें पेट्रोल कि बढ़ती कीमतों से छुटकारा मिल सके।
मोटापा कम करने को दिव्यांगों द्वारा निर्मित हर्बल चाय
समर्थवान संस्था की स्टॉल पर दिव्यंजनो द्वारा घर पर तैयार की गयी हर्बल लेमन चाय, मसाला चाय के साथ ग्रीन टी उपलब्ध है। संस्था अध्यक्ष मनीष शर्मा का कहना है की हर्बल चाय का प्रतिदिन सेवन करने से एक माह में तीन किग्रा वजन कम किया जा सकता है।
आगरा महोत्सव में टर्कीयाना की स्टॉल पर मिल रही सोफ्टी आसानी से हाथ में पकड़ नहीं आती है। ये एक जादूगरी सोफ्टी है जो पलक झपके ही हाथ से गायब हो कर फिर से दुकानदार के पास आ जाती है। ये जादूगरी देखने वालो की स्टॉल पर खूब भीड़ लगी रहती है।
चावल पर लिखा जा रहा नाम
चावल के दाने पर नाम लिखने की दीवानगी युवाओ को खासा खींच रही है | हेंडमेड पंजाबी जूती व जूट की चप्पल युवतियां खूब खरीद रही है | इस अवसर पर प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी विमल कुमार, अनुज परमार, मुनेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, सूरज कुमार, विनय सिन्हा, कुलदीप भदौरिया, अश्वनी वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।