Display bannar

सुर्खियां

स्टैग पैंथर्स अकादमी की वर्तिका भारत ने जीता स्टेट रैंकिंग का ख़िताब


आगरा : सुल्तानपुर में 21 से 24 अक्तूबर तक हुई प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल-टेनिस में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्टैग पैंथर्स अकादमी की प्रशिक्षु वर्तिका भारत यूथ गर्ल्स में विजेता बनीं तो इसी अकादमी की सुहानी अग्रवाल कैडेट गर्ल्स में उपविजेता बनीं। इसके अलावा आगरा के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। 

    आगरा टेबल-टेनिस संघ की सचिव अलका शर्मा ने बताया कि वर्तिका भारत ने यूथ गर्ल्स के फाइनल में गाजियाबाद की आरती चौधरी को एकतरफा मुकाबले में हरा कर विजेता ट्राफी अपने नाम की। कैडेट गर्ल्स में स्टैग पैंथर्स अकादमी की प्रशिक्षु सुहानी अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में सुहानी को गाजियाबाद की यशिका से हार उपविजेता ट्राफी जीतकर संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही एकलव्य स्टेडियम के प्रशिक्षु हार्दिक पालीवाल ने पुरुष वर्ग में और स्टैग पैंथर्स अकादमी की हृदयांशी झा ने महिला वर्ग में और हर्ष गुप्ता ने जूनियर बालक वर्ग में क्वार्टर फाइनल खेला। दिशा टेबल-टेनिस अकादमी के मौलिक चतुर्वेदी ने सबजूनियर और श्रेया अग्रवाल ने कैडेट बालिका वर्ग में क्वार्टर फाइनल खेलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 


यूपी स्टेट टीटी चैम्पियनशिप में दिखाएंगे दमखम

अलका शर्मा ने बताया कि आगरा के खिलाड़ी अगले महीने एकलव्य स्टेडियम में होने वाली यूपी स्टेट टेबल-टेनिस चैम्पियनशिप में अपना दमखम दिखाएंगे। लगातार दूसरे साल आगरा में हो रही चैम्पियनशिप में बीते वर्ष आगरा की सुहानी अग्रवाल कैडेट बालिका वर्ग में स्टेट चैम्पियन बनीं थी। इस वर्ष भी मेजबान होने का फायदा आगरा के खिलाड़ियों को मिलेगा।