आगरा महोत्सव में हुई करवाचौथ की खरीदारी
रावी इवेंट्स के प्रबंध निर्देशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा महोत्सव में सरसो का तेल, दिल्ली की एक स्टाल पर थाईलैंड की एरोमा ऑयल जो घर को महका कर सुगन्धित कर देता है| भरतपुर से आये मोहन चौधरी के हेंडलूम, एसएस स्टील से बनी तीन फुट की शू रेक जो मात्र पांच इंच चौड़ी है लोगो को आकर्षित कर रही है|
करवाचौथ पर आज महिलाएं लगवाएगी मेहंदी
आगरा महोत्सव के कोर्डिनेटर अमित सूरी ने बताया कि इस बार शहर वासियो के लिए करवाचौथ को ध्यान में रखते हुए महिलाओ के सौंदर्य के सामान के साथ सजी हुई छलनी आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। रविवार को महिलाओ के हाथ पर पिया के नाम की मेहंदी के लिए मेहँदी आर्टिस्ट भी मेले में रहेंगे। प्रतिदिन दोपहर दो बजे से दस बजे तक महोत्सव लगेगा।
अमेरिकन भुट्टा है युवतियों की मेले में पहली पसंद
भुट्टे के शौकीनों के लिए मेले में अमेरिकन भुट्टा खूब भा रहा है | अधिकतर युवतियों में भुट्टे के लिए खासा दीवानगी देखी जा रही है। मेले में आयी शिवानी अग्रवाल का कहना था की ये भुट्टा उन्हें सिर्फ मिडनाइट बाजार में ही खाने को मिलता है।
हींग की खुशबु कर रही आकर्षित
मुंशी पन्ना हींग जो राइ के दाने जितनी डालने पर खाने को स्वादिष्ट बनती है उसकी मेले में अधिक मांग है | पेट के लिए खाने में हींग की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए आवास विकास से मेला देखने पहुंची शालिनी ने अपने घर के लिए छह महीने की इक्कठी हींग ले ली।
गर्म मोजे और टोपा खरीद रहे
सबसे ज्यादा मांग आगरा महोत्सव मिडनाइट में गर्म उत्पाद की देखी जा रही है जिसमे गर्म मौजे, टोपा आदि बिक रहे है | राजस्थान के पोखरन जिले से आये यादराम का टेरा कोटा का उत्पात, चिड़िया का घोसला व पानी का झरना लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है |
साहित्यिक पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारम्भ आज
आगरा महोत्सव में साहित्यकार स्व. डा.अमी आधार निडर को समर्पित साहित्यिक पुस्तक प्रदर्शनी लगायी जा रही है। आगरा के साहित्यकार, कवि और लेखकों की पुस्तकों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ रविवार सांय पांच बजे होगा। समन्वयक आदर्श नंदन गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से शहर के साहित्य, कला, संकृति के पुरोधाओं का भी स्मरण किया जाएगा। इसमें प्रतिदिन विभिन्न संस्थाओं की अलग-अलग विषयों पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर अमित यादव, अनुज परमार, मुनेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, सूरज कुमार, विनय सिन्हा, कुलदीप भदौरिया, अश्वनी वर्मा, मीडिया प्रभारी विमल कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।