Display bannar

कोविड वैक्सीनेशन टीम का सेंटरों पर किया सम्मान


आगरा : देश भर में 100 करोड़ कोविड वैक्सीनेशन पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से आगरा जिले के 22 मंडलों के 400 कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  अभियान में शामिल सफाईकर्मी से लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों व पार्टी कार्यकर्ताओं का स्वागत व सम्मान किया गया। कहीं फूल देकर तो कहीं माला पहनाकर कोराना जैसी महामारी को मात देने वाले लक्ष्य को पूरा करने में सहयोगी रहे लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

    कॉसमॉस मॉल में वैक्सेशन सेंटर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष भानू महाजन ने बताया कि आगरा 28 लाख 10 हजार वैक्सीनेशन का काम पूरा हो चुका है। कोविड का कोई मामला आगरा में नहीं है। जल्दी ही हम कोविड वैक्सीनेशन के 100 प्रतिशत के लक्ष्य को पूरा करेंगे। डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाईकर्मियों व भाजपा कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर भरत शर्मा, नीरज गुप्ता, मनोज राजौरा, प्रेमदास, किशन नायक, राजेन्द्र गुप्ता, उपना गुप्ता, अपूर्वा सिंह, हाजी अल्ताफ, गुलाब सिंह कुशवाह, राजेन्द्र सक्सेना, मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी, नितिन गुप्ता, संजीव कुशवाह, रामेन्द्र शर्मा, भोला शंकर, यशवेन्द्र सिंह, अरविन्द गर्ग, संतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Post Comment