Display bannar

सुर्खियां

पूर्व क्रिकेटर हरविंदर सिंह ने दिया भारतीय टीम में सेलेक्ट होने के टिप्स


आगरा : दयालबाग स्थित जीत सिंह मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर प्रशिक्षु क्रिकेटरों को पूर्व रणजी ऑलराउंडर एवं बीसीसीआई के मैच रेफरी रह चुके हरविंदर सिंह सोढ़ी ने क्रिकेट के मूलमंत्र दिए। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। हार्ड वर्क सिर्फ यही एक मंत्र आपको सफलता दिलाता है। सफल खिलाड़ी बनने के लिए जिज्ञासु होना बहुत जरूरी है। जहां भी मन में शंका हो तुरंत अपने कोच से प्रश्न करें। यह ना सोचें कि उनके बारे में दूसरे बच्चे क्या सोचते हैं। झिझकेंगे तो कभी सीख नहीं पाएंगे और मन में शंका जीवन भर बनी रहेगी । सोढ़ी ने कहा कि आपके साथ तजिंदर जैसा  खिलाड़ी है, जो खुद उच्च स्तरीय क्रिकेट खेल रहा है। ऐसे में उसके अनुभव का लाभ लेना चाहिए।


    बीसीसीआई ने विजय नगर कॉलोनी निवासी हरविंदर सिंह सोढ़ी को राष्ट्रीय जूनियर क्रिकेट चयन समिति का सदस्य बनाया है। क्रिकेटर हरविंदर सोढ़ी ने मैदान का मुआयना किया और पिच को बेहद शानदार बताया। हरविंदर सिंह ने ग्राउंड पर पहुंचकर सभी का मन मोह लिया। खुद एक शानदार मीडियम पेस बॉलर रहे सोढ़ी ने क्रिकेट सीख रहे युवाओं और बच्चों को गेंदबाजी के अहम टिप्स दिए। इससे पूर्व हरविंदर सिंह सोढ़ी का एकेडमी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर एकेडमी के कोच अभिजीत ढिल्लन, आईपीएल खिलाड़ी तजिंदर सिंह, बल्देव भटनागर, पूर्व क्रिकेटर देवेश जायसवाल, अभिजीत सिंह आदि मौजूद रहे।