Display bannar

सुर्खियां

गौरव बंसल का हुआ जोरदार स्वागत, उमड़ा जनसैलाव


आगरा। सर्राफा व्यवसाई और समाजसेवी गौरव बंसल महानगर के व्यापार प्रकोष्ठ और अजय अवागढ़ को लघु उद्योग प्रकोष्ठ में ब्रज प्रांत के भारतीय जनता पार्टी के संयोजक बनाए जाने पर व्यापारियों का उत्साह उमड़ पड़ा। शनिवार शाम विभिन्न व्यापारिक कमेटियों द्वारा उनका अभूतपूर्व स्वागत और अभिनन्दन किया गया। स्वागत फुलट्टी चौराहे, माईथान, सेब का बाजार, नमक मंडी, किनारी बाजार से लेकर अग्रसेन चौक फव्वारा तक अनवरत जारी रहा। सैकड़ों व्यापारियों ने आगे आकर पुष्प वर्षा, माथे पर तिलक, गले में फूल माला, शॉल, श्रीफल, चांदी का नारियल, सम्मान पत्र आदि भेंट कर उनको हाथों-हाथ लिया।


नमक की मंडी चौराहे पर 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। अभूतपूर्व स्वागत और हार्दिक अभिनंदन से गदगद और अभिभूत गौरव बंसल ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व और  सहयोगी व्यापारियों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे व्यापारियों के हित में सतत संघर्ष करते रहेंगे। इस दौरान केशव अग्रवाल, पियूष सिंघल, अलोक जैन, शकुन बंसल, सुशीला चौहान, नवीन गौतम, गौरव शर्मा, सुरेंद्र सिंह त्यागी, संजय गुप्ता, अनिल अग्रवाल टोटी, संजीव अग्रवाल, जुगनू बघेल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।