बाईस विभूतियों को मिला ‘ताज रत्न इंटरनेशनल अवार्ड’
फाउंडेशन संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल ने बताया कि सम्मान समारोह का मकसद समाज में प्रशंसनीय कार्य कर रहे लोगो का मनोबल बढ़ाना ताकि भावी युवा पीढ़ी इनसे प्रेरित हो सके। अध्यक्ष गौरव धवन ने कहा कि हमारा मकसद युवाओं के सामने समाज के उन खास लोगों को लाना है, जिनसे प्रेरित होकर युवा भी अपने-अपने क्षेत्र में कुछ अलग कर सकें। धन्यवाद सचिव आकांक्षा गुप्ता ने दिया। संचालन अलमास खान ने किया। इस अवसर पर डॉ. रेनुका डंग, गौरव राजावत, चंचल गुप्ता एडवोकेट, अपेक्षा यादव, राजकुमार खंडेलवाल, सोमेश वर्मा, अजय शर्मा, अंजुल कुलश्रेष्ठ, ब्रजेश शर्मा, जुगल श्रोतिया, प्रमोद वर्मा, अभिनव श्रोतिया आदि मौजूद रहे।
इन्हे मिला ताज रत्न इंटरनेशनल अवार्ड- 2021
कला के क्षेत्र में हास्य कवि पवन आगरी, न्याय के क्षेत्र में अधिवक्ता नितिन वर्मा, समाजसेवा के क्षेत्र में मुनेंद्र जादौन, शिक्षा के क्षेत्र में पृथ्वीराज लोधी, ज्योतिष के क्षेत्र में आचार्य उमेश, मथुरा से रवींद्र कुमार, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. गीत कोहली, डॉ. श्वेतांक प्रकाश, डॉ. सचिन मल्होत्रा, डॉ. रवि कुमार लोधी, पत्रकारिता के क्षेत्र में नसीम अहमद, संजीव कुमार गौतम, दिल्ली से प्रमोद ठाकुर, सुनील कौशिक, युवा व्यापारी के क्षेत्र में नरेंद्र त्रिलोकानी, गौरव बंसल, अंकित गोयल, मोहित गोयल, वरिष्ठ उघमी के क्षेत्र में पूरन चंद्र वर्मा, अमित सिंह, मानव चौधरी, विनीत जैन को ताज रत्न इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा गया।