Display bannar

सुर्खियां

पोलियो से मुक्ति के लिए आगे आएगा रोटरी क्लब


आगरा : ताजनगरी के रोटेरियंस ने फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में रोटरी क्लब ऑफ आगरा निओ सँग रोटरी की दर्जन भर शाखाओं द्वारा पोलियो के समूल खात्मे के लिए संयुक्त रुप से वर्ल्ड पोलियो उन्मूलन दिवस के आयोजन किया । मुख्य अतिथि और आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने पोलियो उन्मूलन के साथ-साथ वैश्विक महामारी के दौर में रोटरी क्लब की सेवाओं को सराहनीय बताया। 

    रोटरी क्लब आगरा निओ के डॉ. पंकज नगायच कहा कि बीमारियों के खिलाफ लड़ने के लिए यह रोटेरियंस की हुंकार है। हमारा संकल्प पोलियो मुक्त संसार है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. बीएस चंदेल ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर रोटरी क्लब पोलियो मुक्त संसार बनाने में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। समारोह का संचालन विनोद गुप्ता और थान सिंह ने किया। अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शरत चंद्रा, नीरव निमेष, डॉ. संजीव बर्मन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।