Display bannar

सुर्खियां

एकलव्य स्टेडियम के पहलवानों का हर जगह जलवा


आगरा : कुश्ती खेल को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय कुश्ती संघ तन, मन धन सभी तरफ से कोशिश कर रहा है। पहलवानों को स्पोर्ट कोटे से नोकरियाँ मिल सके इसके लिए सभी विभागों में सरकार से अपील की गईं हैं। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद ब्रज भूषण सरन सिंह ने 25 प्रेदेशो को मैट दिए हैं। यूपी के करीब 30 जिलों की जिला इकाइयों को फ्री मैट (गद्दे) प्रदान कर चुके हैं। 

जिला कुश्ती संघ के सचिव एमडी खान के मुताबिक सोमवार को किरावली के मोनी बाबा मिनी स्टेडियम स्थित जिला टीम के चयन का ट्रायल हुआ। कुल 30 वजनो के लिए प्रतियोगता हुई। लेकिन जिले से कुल एक दर्जन पहलवान भी नहीं पहुंच पाए। एकलव्य स्टेडियम के 57 kg में ज्ञानेंद्र बिना लड़े आने वजन पर कब्जा कर लिया। 61 kg में स्टेडियम के ही उमेश कुमार ने कब्जा जमाया। किरावली के 65 kg में हेमेंद्र सिंह विजय रहे। 70 kg अकोला के चन्द्रवीर, 74, 79, 97 वजन कैटगरी में कोई पहलवान नहीं आया। 86kg में अछनेरा के रिजवान, 92 kg आतिफ अब्बास बिना लड़े विजय हो गए। 125kg में अकोला रामनगर से धुरवेंद्र सिंह का कब्जा हुआ। 

ग्रीको टीम

ग्रीको स्टायल में तो एक तरीके से जिले में सुखा जैसा ही है। जिले में एक या दो को छोड़ दे तो पहलवान सर्टिफिकेट लेने के उद्देश्य से हिस्सा लेते हैं। रहीस अहमद 55 kg,  हरिओम 60 kg, करमवीर बघेल 63 kg, मंजीत चाहर 130 kg में सलेक्ट हुए। 

महिला टीम 

53 kg में नीलम सोलंकी, 55 kg में प्रिंयका सिकरवार 10 वजन कैटेगरी में से सिर्फ 2 पहलवान हैं। कुश्ती की निर्णायक भूमिका में सयुक्त सचिव अनीस खान, सक्रिय सदस्य बनी सिंह बघेल व वरिष्ठ पहलवान विशंभर सिंह सोलंकी रहे। 

मेडल धारकों का हुआ सम्मान

जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता नरेश इन्दोलिया ने हाल ही में मुज्जफरनगर में हुई अंडर 15 चेम्पियनशिप के पदक विजेता यश चाहर, अभिषेक भगौर, गामिनी चाहर का साफा पहनाकर स्वागत किया। बताते कि यश चाहर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजकुमार चाहर के सपुत्र हैं। सोमवार को उनके पैतृक गांव सोनगा में रुपये, पैसे व डोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। 

गोरखपुर में होगी स्टैट चेम्पियनशिप

सीनियर उत्तर प्रदेश पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं महिला फ़्री स्टाइल राज्य कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक: 28 से 31 अक्टूबर 2021 तक मुरारी इण्टर कॉलेज " सहजनवां- गोरखपुर में आयोजित हो रही है। जिसमें प्रदेशभर से महिला एवं पुरुष पहलवान प्रतिभाग करेंगे। पहलवानों का शारीरिक वजन दिनांक: 28 अक्टूबर 2021 को संध्या 2:00 बजे दिन से किया जाएगा। वजन के समय खिलाड़ियों के पास आधार कार्ड/पासपोर्ट अथवा पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया गया स्लिप होना आवश्यक है।