Display bannar

सुर्खियां

यश चाहर को कुश्ती के गुर सिख रहे सुनील ढांडा


आगरा : अंडर 15 में ग्रीको रोमन स्टायल के सबसे बड़े वजन में गोल्ड मेडल लाने वाले यश चाहर ने जिला व अकोला क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को पहलवान का किरावली, कगारोल आदि स्थान पर स्वागत कर्यक्रम हुआ। वह पिछले तीन सालों से रोहतक में कुश्ती कोच सुनील ढांडा के सानिध्य में दाव-पेच सीख रहा है। 

कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजकुमार चाहर बताते हैं कि यश पिछले तीन साल से कोच सुनील ढांडा के पास रहकर कुश्ती सीख रहा है। यश के कोच ने बताया कि यश में कुश्ती के प्रति जनून है। वह शुरू में फ्री स्टायल कुश्ती खेलता था, लेकिन गुरु व कोच होने के नाते मैने पूरी बॉडी के मूवमेंट देखे। उसमे लगा कि यश के ऊपरी हिस्से में बहुत पॉवर है। उसके बाद ही फ्री से हटाकर ग्रीको की ट्रेनिग दी। ये सब कमाल महज 6 से 8 माह का है। यूपी स्टैट में फाइनल तक एक तरफ़ा कुश्ती निकाली। यश चाहर नेशनल में भी मेडल देगा। पहलवान यश ने कुश्ती में आगे बढ़ाने का श्रेय अपने शुरुआती कोच नेत्रपाल सिंह चाहर, पुरषोत्तम पहलवान, एकलव्य स्टेडियम के कोच पुष्पेंद्र सिंह व राष्ट्रीय पहलवान अनीस खान को भी देते हैं।