ग्रूम एंड ग्लैम के कलेण्डर दिखेंगे आगरा के स्मारक
आगरा : ग्रूम एंड ग्लैम, अम्बर एडवाटाइज़र और अमित खत्री फोटोग्राफी के संयुक्त तत्वावधान में ताजनगरी में पर्यटन उद्योग के साथ होटल व्यवसाय को पंख लगाने का प्रयास करेंगे। दीदार-ए-आगरा कैलेन्डर 2022 में फैशन व इतिहास का खूबसूरत फ्यूजन उन ऐतिहासिक इमारतों पर चढ़ी समय की धूल की परतों को हटाने की कोशिश होगी। जीवनी मंडी स्थित देसी कैफे में आयोजित पोस्टर विमोचन ग्रूम एंड ग्लैम की संस्थापिका पीएस गीत व निर्देशक रोबिन शर्मा के संयोजन में किया गया।
आयोजन से जुड़े अमित खत्री और सचिन पचौरी ने बताया कि आगरा शहर की 12 एतिहासिक इमारतों को चुना गया है। दिल्ली और आगरा की माॅडल के साथ फैशन का तड़का लगाते हुए शूट को एक खास अंदाज में पेश करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से आशीष भाटिया, अमित जेसवाल, मनीष अलरेजा, जितेन्द्र भोजवानी, पंकज विकल, सृजन मित्तल, पंकज शर्मा, सुदर्शन दुआ, सलीम जब्वार, महेश धाकड़, रोहित कत्याल, अमित गोयल, पूजा गुप्ता, हिना कदम आदि मौजूद रहे ।
फोटोशूट में दिखेंगे स्मारक
कलेण्डर के फोटोशूट में मॉडल्स ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकन्दरा, एत्माद्दौला, हेसिंग्स टॉम, चीनी का रोजा, मरियम टॉम, बत्तिस खम्भा, जसवन्त सिंह की छतरी, पंचमहल, जोधाबाई का रोजा आदि स्मारकों को प्रमोट करती नज़र आएँगी। मॉडल में मुख्य रूप से मिस गोल्ड नार्थ इंडिया नैना स्वामी, दिल्ली की मॉल में शिवानी शर्मा, कशिश गंगवानी, अनमोल, श्रुति वशिष्ठ, भूमि, श्रष्टि, डिंपल, नयन कालरा, इकरार मलिक और शेनावाज होंगे।