Display bannar

सुर्खियां

संतो की मौजूदगी में हुआ योग एवं सत्संग भवन का लोकार्पण


फतेहाबाद : संकट मोचन सेवा संस्थान के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर एमबी प्लाजा स्थित योग एवं सत्संग भवन का लोकार्पण स्वामी शरणानन्द और अनिरुद्धाचार्य महाराज ने किया। फतेहाबाद में निकाली गयी शोभायात्रा का शुभारम्भ चेयरमेन आशा देवी चक ने किया। विशिष्ट अतिथि आचार्य बद्रीश महाराज और अ.भा. माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता रहे। रजत जयंती महोत्सव पर शोभायात्रा के पहले वैश्य वैवाहिक परिचय सम्मलेन और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। रक्तदान शिविर में 55 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया शिविर का उद्घाटन भक्त रामनिवास गुप्ता और मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने किया। वैश्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन प्रातः 10 बजे किया गया जिसका शुभारंभ वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध गुप्ता ने किया इसमें दिव्यांग पुनर्विवाह के जोड़ों का परिचय कराया गया। 


    कार्यक्रम में बच्चे रंगबिरंगे परिधान पहन कर बाल स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे। बालस्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ दीपिका गुप्ता रही। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बसंत गुप्ता एडवोकेट रहे। समारोह में माथुर वैश्य रत्न का मरणोपरांत सम्मान स्व. नरेंद्र कुमार नेताजी सर्राफ को दिया गया। मंच संचालन रुचि चतुर्वेदी ने किया। सभी का धन्यवाद संस्थापक अध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता ठाकुर ने दिया। इस अवसर पर सुबोध गुप्ता, आर्यन गुप्ता, मीरा गुप्ता, मोनिका गुप्ता, सौरभ आचार्य, डॉ. दयाराम गुप्ता, राकेश धनेरिया, वीरेंद्र गुप्ता मई, रोशन लाल गुप्ता बाबू आदि मौजूद रहे।