आगरा : स्कोडा स्लाविया के बाजार में आगमन के साथ ही इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा के अगले चरण की शुरुआत हो गई है। यह सेडान एमक्यूबी-एजीरो-आइएन प्लेटफार्म स्कोडा द्वारा भारत के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया एमक्यूबी वेरिएंट पर आधारित है। इसमें सुरक्षा के लिए बेमिसाल फीचर्स के साथ-साथ अत्याधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है। स्कोडा के सीईओ थामस शेफेर ने कहा कि नई प्रीमियत मिडसाइज सेडान स्लाविया के साथ हम एक और लोकप्रिय सेगमेंट में कदम बढ़ा रहे हैं। स्लाविया पूरी तरह से भारत में हमारे ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप है। इसका 95 प्रतिशत तक निर्माण स्थानीय स्तर पर किया गया है। स्कोडा फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गुरप्रताप बोपारा ने कहा कि हमें पूरा यहीन है कि आक्टेविया और सुपर्व की तरह स्कोडा स्लाविया भी हर कसौटी पर खरी उतरेगी।