Display bannar

सुर्खियां

ब्रज की 65 में से 60 सीट लाने का व्यापारियों को मंत्र दे गए केंद्रीय मंत्री मेघवाल


आगरा : ब्रज की 65 सीटों पर भाजपा का परचम लहराना है| ब्रज की ऐसी बांधी गांठ अब की 65 में से 60 सीट लानी है| व्यापारी भाजपा सरकार की योजनाओं से प्रसन्न है प्रदेश में योगी सरकार आने से अपहरण की संभावना खत्म हो गई हैं इससे पूर्व समाजवादी सरकार में व्यापारी डरा हुआ था|  आगरा एक महत्वपूर्ण शहर है और यहां पर्यटक रुकता नहीं है इसके लिए मैंने ताजनगरी में लाइट एंड शो की व्यवस्था कराने के लिए अधिकारियों से बात की ताकि पर्यटक रात 9 बजे लाइट एंड शो का आनंद लेगा तो निश्चित ही होटल में रुकेगा और यहां के पर्यटन व्यवसाय के सपनों को पंख लगेंगे । व्यापारी अब इनकम टैक्स ऑटोमेटिक रिफंड आने से बेहद पसंद है। मोदी सरकार में सरलीकरण हुआ है। व्यापारियों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन उत्तर प्रदेश में किया गया। हम महाराणा प्रताप और भामाशाह का स्मारक बनाएंगे। भाजपा की सरकार सुशासन की सरकार है। यह कहना था पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य सभागार में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा मंडलीय व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल का ।


    विशिष्ट अतिथि नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि देश में बम ब्लास्ट होते थे परंतु जब इसकी बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली तो आतंकवाद की घटनाओं का खात्मा कर दिया। व्यापारियों की दुकान अच्छी चलती है तो गुंडों की नजर रहती थी आज प्रदेश में गुंडे डरे हुए हैं पुलिस में उन्हें पुलिस में शिकायत होने का डर रहता है । भाजपा की सरकार में महुआ की आईपीएस मणिलाल पर मुकदमा लिखा गया। देश विदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को सर्वश्रेष्ठ पायदान पर लाकर खड़ा किया। 2022 में खुलकर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार लानी है।


    विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा मोदी जी ने इंस्पेक्टर राज खत्म किया और व्यापारियों को राहत दी । अब व्यापारियों और किसानों के अपहरण बंद हो गए हैं। यह लॉ एण्ड ऑर्डर के मामले में यूपी का ये स्वर्ण काल है। मुख्य वक्ता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के संयोजक विनीत शारदा अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों ने करोना काल में किसी को भूखा नहीं सोने दिया । समाजवादी सरकार में रंगदारी, लूट, हत्या से उत्तर प्रदेश जल रहा था भाजपा सरकार में यह सब खत्म किया।  व्यापारी को तीन हज़ार रुपए की पेंशन की योजना, इलाज के लिए 5 लाख का आयुष्मान योजना, करोड़ों व्यापारियों को एमएसएमई का दर्जा, प्रधानमंत्री ने मुद्रा योजना में 18 करोड युवाओं को रोजगार देकर व्यापारी बनाया। 10 लाख दुर्घटना बीमा व्यापारियों को दिया और वन सिटी वन प्रोजेक्ट के तहत व्यापारियों के व्यापारियों के माल को कोने-कोने तक पहुंचाया । आज आगरा का व्यापारी जम्मू कश्मीर में फैक्ट्री डालकर व्यापार कर सकता है। 


    सभी का धन्यवाद महानगर संयोजक गौरव बंसल और जिला संयोजक संजय गुप्ता ने दिया। मंच संचालन अवनीश गुप्ता ने किया। सम्मेलन में राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित, महापौर नवीन जैन, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, हेमंत खंदौली, दिनेश अग्रवाल, गोपाल शर्मा, सौरव बंसल, टीएन अग्रवाल, अजय आवागढ़, संतोष कटारा, सुनील मित्तल, प्रदीप भामाशाह आदि मौजूद रहे।