Display bannar

सुर्खियां

उत्तर विधानसभा से उठी अग्रवाल समाज के प्रत्याशी की मांग, बैठक कल


आगरा : अग्रवाल बाहुल्य क्षेत्र उत्तर विधानसभा की सीट पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। आगामी विधानसभा चुनावो पर कमला नगर पर शुक्रवार को अग्रवाल समाज ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में समाज के विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियो के साथ व्यापारियों ने हिस्सा लिया। अग्रवाल समाज के लोगो द्वारा आयोजित बैठक में उत्तर से एक मत से सिर्फ अग्रवाल प्रत्याशी को टिकट देने के लिए राजनीतिक दलों पर दबाब बनाने के लिए विचार किया गया। 

    व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल ने कहा कि उत्तर विधानसभा की सीट सन 1952 से परंपरागत रूप से अग्रवालो की मानी जाती है और इस पर अग्रवाल को लड़ाया भी गया। इस बार शीर्ष नेतृत्व से अपनी बात मनवाने के लिए अग्रवाल समाज हजारो की संख्या में जन बल के साथ मैदान में उतरेगा। वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बैठक का उद्देश्य अग्रवाल समाज के लोगो को एकजुट कर अग्रवाल प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने की मांग करना है।

    बैठक सयोजक अशोक गोयल ने कहा कि सवा दो लाख अग्रवाल वोटर वाली सीट पर अगर मौजूदा भाजपा सरकार अग्रवाल को टिकट नहीं देती तो जो भी अन्य दल अग्रवाल को टिकट देंगे, अग्रवाल समाज उसका खुलकर समर्थन करने पर जल्द निर्णय करने जा रहा है। बैठक का संचालन कुलवंत मित्तल ने किया। धन्यवाद पियूष सिंघल और नितेश बंसल ने दिया। इस अवसर पर अखिल मोहन मित्तल, संजय अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विमल फतेहपुरिया, मनीष अग्रवाल, गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, पार्षद अमित ग्वाला, शकुन बंसल, मुकेश नेचुरल, अनूप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

अग्रवाल समाज का गढ़ रही उत्तर सीट

    स्व. सत्यप्रकाश विकल के बाद बीते दो दशकों से उत्तर विधानसभा में स्व. जगन प्रसाद गर्ग ने अपनी शालीनता और व्यावहारिकता के बल पर अपनी पहचान बनाई और अग्रवाल समाज को सुशोभित किया लेकिन उनके असमय स्वर्गवास के बाद खाली हुई इस सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर बड़ी उठा-पटक हुई। लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बृजक्षेत्र अध्यक्ष रहे वरिष्ठ भाजपा नेता पुरुषोत्तम खण्डेलवाल को प्रत्याशी बनाकर अग्रवाल समाज को स्तब्ध कर दिया।