आगरा। लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी ने आज आगरा में शंखनाद महासभा का किया आयोजन। महासभा में प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल। महासभा को लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0 राजकुमार बाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर तेज प्रताप सिंह जादौन व अन्य पदाधिकारियों ने किया सम्बोधित। महासभा के जरिये लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी जनता के बीच अपने सिद्वान्तों और विचाराधारा पहुचाने का कार्य करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0 राजकुमार बाजपेयी ने बताया कि हमारा दल आरक्षण विहीन समाज की स्थापना के लिये कृत संकल्पित है। हमारा मकसद सभी को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा, महिला सशक्तिकरण, किसानों की दशा सुधारना, सस्ती बिजली उपलब्ध कराना आदि है।
श्री बाजपेयी ने कहा कि आगरा की महासभा के जरिये हम देश व प्रदेश में नये तेवर की राजनीति और समान सुविधाओं और समान अवसर वाली समाजिक व्यवस्था का आरम्भ करेंगें। महासभा की तैयारी के शिलशिले में किये गये दौरों के दौरान लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के उदेश्यों और कार्यक्रमों को लोगों का खूब समर्थन मिला है। हमें उम्मीद है कि अगले चुनाव में हम दमदार उपस्थिति दर्ज कराने में सफल होगें।