यमुना की गोद में हवन कर मांगी कोरोना से मुक्ति
आगरा : वायुमंडल के शुद्धीकरण एवं कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने हेतु 108 दिव्य हवन का संकल्प सामर्थ्यवान (दिव्यांगों की नई दिशा) संस्था के संस्थापक पंडित मनीष शर्मा द्वारा लिया गया। इसका 29वां हवन यज्ञ सोमवार को रेणुका धाम में यमुना मैया की गोद में यानी नाव में बैठकर हनुमान चालीसा के 11 पाठ के साथ बाबा नीम करोली महाराज को अर्पण किया गया। संस्था के संस्थापक पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी हवन में यही प्रार्थना की गई कि हनुमान जी महाराज जो यह संकट धरा पर है इस संकट से हम सब की रक्षा करो और इस कोरोना महामारी से देश और विश्व को मुक्ति दिलाए। उन्होंने बताया कि 30वां हवन यज्ञ आगरा जिला जेल में रखा गया है। जिससे वहां का वातावरण शुद्ध और भक्तिमय हो सके। इस दिव्य हवन में पंडित दिनेश शर्मा, पंडित विश्व मोहन कौशिक, माधव शर्मा व दिल्ली से आए आचार्य पंडित शिवकांत विशारद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।