आठ महिला चिकित्सक को मिला फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स सम्मान
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कठिन काल में जब आगरा की तुलना चीन के वुहान शहर से की जा रही थी, तब जाबाज महिला चिकित्सको ने आगे बढ़कर न केवल लोगों की मदद की बल्कि वायरस से लड़ने का हौसला भी दिया। आज फ्रंटलाइन वॉरियर्स का सम्मान दे कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। महामंत्री अनीता चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में कई ऐसे अस्पतालों ने अपनी सेवा दी जिन्होंने निजी स्वार्थ से ऊपर लोगों की सेवा को रखा और अपना मुनाफा छोड़ सिर्फ चैरिटी करने पर ध्यान दिया। संचालन प्रवक्ता डॉ. नीतू चौधरी और महामंत्री अनीता चौधरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सुनीता सिंह ने दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रचार मंत्री सुनीता चौधरी, संगीता चाहर, रेनू नौहवार, विनीता चौधरी, कंचन चौधरी, सीमा चाहर, सीमा सिंह, मोनिका फौजदार, पुष्पा चौधरी, कृष्णा चाहर, रेखा चाहर, अल्पना चौधरी आदि मौजूद रहे।