Display bannar

सुर्खियां

काव्य पाठ, गायन और नृत्य की विधाओं का संगम होगा द ओपन माइक पर


आगरा : कमला नगर स्थित राग रंग नाद स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से मंगलवार को स्कूल परिसर में ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ओपन माइक प्रतियोगिता में काव्य पाठ, गायन तथा शास्त्रीय तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व सोमवार को प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए आयोजन समिति ने पोस्टर विमोचन किया। विद्यालय की निर्देशिका बरखा सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य है कि हम अपनी कला और संस्कृति से अपने आने वाली पीढ़ी को अवगत कराएं साथ ही उन्हें अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास करें।

दीपाली सिंह ने बताया कि आज के बदलते परिवेश में बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान कर सकें जहां पर आकर वह अपने भावों को अभिव्यक्त कर सके चाहे नृत्य के माध्यम से संगीत के माध्यम से कविता के माध्यम से या फिर नाटकों के माध्यम से प्रस्तुत कर सकें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रावी इवेंट्स के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल, नितिन गोयल,विक्रांत शास्त्री, पूनम सिंह, गौरव गुप्ता, डॉ. चद्रसखी, निवेदिता लाल, फेलिक्स मसीह, रचना चतुर्वेदी, लीना बांदिल, दीपक जैन, अभिषेक निगम, गति सिंह, राॅबिन, अजय, केशव प्रसाद, दीपशिखा आदि मौजूद रहे।