कोहिनूर-ए-ताज के ग्रांड फिनाले में आएँगी अभिनेत्री श्याली भगत
आगरा। कैलाशपुरी स्थित होटल भावना क्लार्क्स इन में मन की उड़ान संस्था एंव ब्लास्टर ग्रुप इवेंट कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को मिस्टर & मिस, मिसेज कोहिनूर-ए-ताज 2021 के कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। 23 दिसम्बर को कोर्टयार्ड बाय मेरिएट में आयोजित होने जा रहे ग्राण्ड फिनाले में आठ राज्यो के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। जिसमे बतौर मुख्यातिथि व निर्णायक के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री श्याली भगत शिरकत कर रही है।
संस्था संरक्षक विजय किशोर बंसल ने बताया कि छिपी हुई प्रतिभा को बड़ा मंच देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देशभर के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजक एडवोकेट चंचल गुप्ता ने बताया कि कोहीनूर-ए-ताज के देहरादून, पंजाब, हल्द्वानी, दिल्ली, मेरठ, जयपुर, गाजियाबाद, लखनऊ ऑडिशन किये जा चुके है। आगामी आगरा ऑडिशन 16 दिसंबर को होटल क्लार्स इन में किये जायेंगे। चुने हुए प्रतिभागियों का ग्राण्ड फिनाले में जाने का मौका मिलेगा। इस दौरान गोल्डन आर्चीवर मैगज़ीन और नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन भी मंच से अतिथियों द्वारा किया जायेगा |
मुख्य अतिथि बबीता चौहान ने बताया कि बेटी बचाओ एंव दुर्घटना मुक्त भारत अभियान की जागरूकता हेतु 21 दिसम्बर को आगरा रॉयल एनफील्ड के मनोज जादौन निर्देशन में बाइक रैली निकाली जाएगी। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, विनीत बबानिया, नितिन अग्रवाल, रितिका जिंदल, मोहित गोयल, आकाश जैन, गौरव धवन, ऋषि भारद्वाज, पल्लवी भारद्वाज, नरेंद्र पुरानी, अमिता शर्मा, कुलदीप ठाकुर, प्रदीप भगत, मनीष रामानी, गजेंद्र सिंह, डॉ. सचिन मल्होत्रा, सुभाष बघेल, मोनिका सुखवानी, ऋतिक वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे |