Display bannar

सुर्खियां

पंचर लगाने वाली युवती का सम्मान करेगी रोशनी चेरिटेबल ट्रस्ट


आगरा : कमला नगर स्थित सुमित राहुल स्कुल पर रोशनी चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को 19 दिसंबर को सेंट पीटर कॉलेज में होने जा रहे प्रेम व सद्भाव का उत्सव एवं कन्या सशक्तिकरण कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया। संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सरोज प्रशांत ने बताया कि कन्या सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए आत्मनिर्भर हो कर पंचर की दुकान, सब्जी की ठेल लगाने, ब्यूटीपालर चलाने, क्रिकेटर, फुटवाल खिलाड़ियों को अपने क्षेत्र में काम कर रही कन्याओ को सम्मानित भी कर रहे है। मुख्य अतिथि सीडीओ आईएएस ए. मणिकरण सभी को सम्मानित करेंगे।

    अध्यक्ष मनोज बल ने बताया कि ये एक दिवसीय मेला है इसका उद्देश्य निर्धन वर्ग के बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाना है। विभिन्न स्कूलों के लगभग पांच सौ बच्चे दौड़, तैराकी, मैजिक शो, पपेट शो, विभिन्न प्रकार के खेलो व लजीज़ व्यंजनों का निःशुल्क आनंद लेंगे। सुमित राहुल स्कूल के प्रधानाचार्य रामानंद चौहान ने बताया कि इसमे कैथोलिक डाइकोस समाज सेवा संस्था, एक पहल और सुमित राहुल स्कुल के समर्पण क्लब सहयोग कर रहे है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनीष राय, शालिनी आसवानी, अंकित खंडेलवाल, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।