पंचर लगाने वाली युवती का सम्मान करेगी रोशनी चेरिटेबल ट्रस्ट
अध्यक्ष मनोज बल ने बताया कि ये एक दिवसीय मेला है इसका उद्देश्य निर्धन वर्ग के बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाना है। विभिन्न स्कूलों के लगभग पांच सौ बच्चे दौड़, तैराकी, मैजिक शो, पपेट शो, विभिन्न प्रकार के खेलो व लजीज़ व्यंजनों का निःशुल्क आनंद लेंगे। सुमित राहुल स्कूल के प्रधानाचार्य रामानंद चौहान ने बताया कि इसमे कैथोलिक डाइकोस समाज सेवा संस्था, एक पहल और सुमित राहुल स्कुल के समर्पण क्लब सहयोग कर रहे है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनीष राय, शालिनी आसवानी, अंकित खंडेलवाल, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।