ताज की तरह गैर प्रदूषणकारी उद्योग बनेंगे आगरा की पहचान
बिना अनुमति के लगेंगे नए उद्योग
टीटीजैड कमेटी के सदस्य और पूर्व मंत्री केशो मेहरा ने कहा कि नए आदेश के अंतर्गत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुसार जिन उद्योगों में प्रदूषण की श्रेणी 10 बिंदु से अधिक है, उनके लिए नीरी नए मानक बनाएगा। उन मानकों का पालन कर नये उद्योग बिना अनुमति के लग सकेंगे। लघु उद्योग भारती आगरा शाखा के अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने कहा संगठन का संघर्ष रंग लाया। अब औद्योगिक वातावरण आगरा में बेहतर होगा। लघु उद्योगों को संजीवनी मिलेगी।
सवा करोड़ जनता होगी लाभान्वित
टीटीजैड कमेटी के सदस्य इंजीनियर उमेश शर्मा ने कहा कि 8 सितंबर 2016 को एडहॉक मोरीटोरियम लगने के बाद ताज ट्रिपेजियम जोन के अंतर्गत 10400 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र प्रभावित हुआ था। अब इस क्षेत्र के छह जिलों की लगभग सवा करोड़ जनता उद्योग जगत के विकास से लाभान्वित होगी। विशेषकर अस्पताल, होटल, कोल्ड स्टोरेज और भवन निर्माण उद्योग को गति मिलेगी। छोटे उद्योग भी पनपेंगे। कार्यक्रम का संचालन मनीष अग्रवाल (रावी इवेंट्स) ने किया। लघु उद्योग भारती आगरा शाखा के महामंत्री विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष जतिन अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी शैलेश अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक अरविंद शुक्ला ने सभी व्यवस्थाएँ सँभालीं।
इन्हें मिला विशिष्ट सम्मान
समारोह के दौरान उद्योगों के हित में संघर्ष और लड़ाई में सहयोग करने के लिए केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, एडीए वीसी राजेंद्र पेंसिया, प्रमुख उद्यमी पूरन डावर, केसी जैन, टीटीजैड अथॉरिटी के सदस्य इंजीनियर उमेश शर्मा, केशो मेहरा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान अशोक कुलश्रेष्ठ, कीर्ति जी, दीपक अग्रवाल भी मंच पर मौजूद रहे।