आगरा : पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य सभागार पर अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के तत्वावधान माथुर वैश्य उद्यापन समिति द्वारा दो दिवसीय चतुर्थ सामूहिक एकादशी उद्यापन की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में 26 अध्याय की कथा को 58 यजमानों को सुनाया गया। राजा खेड़ा के पंडित श्रवण प्रसाद द्वारा आगरा, हैदराबाद, मुम्बई, बैंगलौर, जयपुर, ग्वालियर, कानपुर एंव दिल्ली से आये 58 जोड़ो ने सामूहिक उद्ध्यापन किया। इस दौरान पूजन, कथा श्रवण एवं फलाहार का आयोजन किया गया। अ.भा. माथुर वैश्य महासभा महिला मंडल की केंद्रीय अध्यक्ष दीपिका गुप्ता ने बताया कि बढ़ती महंगाई, समय की कमी एवं अन्य कारणों के चलते लोग एकादशी व्रत का उद्यापन करने में असमर्थ हैं। इसी ध्यान में रखते हुए माथुर वैश्य उद्यापन समिति के द्वारा सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक कुमकुम कल्याण दास गुप्ता ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान से समाज व देश का कल्याण होता है, भगवान की कथा में ही केवल एक ऐसी शक्ति है, जिससे मनुष्य के पापों का नाश करती है। इसी क्रम में आज बुधवार को आरती पूजन, ब्राह्मण भोज एवं भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी कमलेश अशोक गुप्ता, शालिनी दिनेश गुप्ता, गीता आजाद गुप्ता, पद्मा अरुण गुप्ता, भारती संजय गुप्ता, पारुल राजेश गुप्ता, सीमा नरेश गुप्ता, राधा सतीश गुप्ता, माया शैलेन्द्र गुप्ता, संध्या गुप्ता, अनिता गुप्ता, क्षमा गुप्ता, वंदना गुप्ता, रूबी गुप्ता, निर्मला गुप्ता, कुसुम गुप्ता, पूनम गुप्ता, राखी, चंचल, आशा, संगीता, आकांशा आदि मौजूद रही।