आगरा। आगरा में लायन सर्विसेस लिमिटेड की टीम द्वारा लोगों को कूड़े के प्रबंधन और पृथक्करण को समझाने के लिए ‘रोको टोको अभियान’ चलाया जा रहा है। ये अभियान शहर के ताजगंज क्षेत्र के 6 वार्डों में चल रहा है, जिसमें लोगों को गीली व सूखा कूड़ा अलग-अलग देने के प्रति जागरूक किया जा रहा है और पम्फलेट भी बांटे जा रहे हैं। जिसके तहत करीब एक लाख से 2 लाख 76 हजार घरों, 3 से 5 हजार दुकानों व करीब 47 हजार सामुदायिक शौचालय आदि को कवर किया जा रहा है। नागरिकों को नीले और हरे रंग के कचरे के डब्बे का प्रयोग करने के साथ ‘स्वच्छता ऐप’ के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान करवाने के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है।
शत-प्रतिशत कूड़े के पृथक्करण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लायन सर्विसेस लिमिटेड की पृथक्करण के लाभों और समाज पर इसके सकारात्मक प्रभावों के बारे में नागरिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गीले व सूखे कूड़े को हरे और नीले रंग के कूड़ेदानों में कूड़ा उठाने वाली कंपनियों द्वारा प्रसंस्करण सुविधा तक ले जाने का भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही अलग-अलग किए गए गीले व सूखे कूड़े को एकत्र करने का काम भी जारी है।
लायन सर्विसेस लिमिटेड आगरा में वेस्ट मैनेजमेंट और स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्धारित सभी वार्डों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य के अलावा कूड़े के पृथक्करण का कार्य भी कर रही है। लायन सर्विसेस लिमिटेड की कचरा प्रबंधन टीम ने नागरिकों को कचरे डिब्बों के रंग के आधार पर नीला, हरा कचरे के डिब्बे के अर्थ समझाते हुए कहा कि कचरे के नीले, हरे रंग के डिब्बे होते हैं। इसमें हरे रंग के कचरे के डिब्बे में गीला कचरा, जिसमें सकरन, झूठन, सड़ी गली सब्जियां, फटे गीले कपड़े, खराब कागज आदि डाला जाता है। इस कचरे से खाद बनाई जा सकती है। नीले रंग के डिब्बे में सूखा कचरा जिसको छांट बीन कर पुन: निर्मित किया जा सके।
लायन सर्विसेस लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर श्री सुनील सिंह जी ने कहा कि कंपनी की ये अनोखी पहल है। नागरिकों को पृथक्करण के मायने समझाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वह होममेक कंपोस्ट खाद बनाने का काम करें। ताकि कम से कम कूड़ा उत्पन्न हो और हमारा वार्ड व शहर स्वच्छ, साफ रहे। हमारा लोगों से अनुरोध है कि सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में ही डाले। गीले कचरा के लिए कूड़ेदान का रंग हरा होगा तो सूखे कूड़े के लिए नीले रंग का कूड़ेदान रखा जाएगा।