होली मिलन समारोह में लोक गीतों पर जमकर थिरकी महिलाएं
आगरा : होली के रंग में पूरा शहर रंग उठा है। अबीर-गुलाल से हर कोई रंगा हुआ दिखाई दे रहा है । दयालबाग स्थित खेलगांव में भारत विकास परिषद्की नवोदय शाखा ओर से होली मिलन उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संरक्षक प्रो. सुगम आनंद, जिला अरविन्द चौधरी, विजय अग्रवाल, केशव गुप्ता, तरुण शर्मा और बसंत गुप्ता ने दीप प्रवज्जलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत राधा कृष्ण के नृत्य के साथ हुई। वृन्दावन से आये कलाकारों ने मयूर नृत्य व फूलो की होली के माध्यम से ब्रज की होली की झलक दिखाई ।
अध्यक्ष डॉ. अमित सिंघल ने बताया कि होली पर संस्था के सदस्यों के माता-पिता का उनके ही बच्चो ने शाल उड़ा कर एक मंच पर सम्मान किया गया है। होली उत्सव में संस्था की महिला सदस्यों ने रंगी सारी गुलाबी चुनरिया, रंग डालूंगी नन्द के लालन पे... आदि होली के गीतों पर प्रस्तुति दी। संचालन सचिव अनिल अग्रवाल टोटी ने किया। धन्यवाद कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनुपम मित्तल, नितिन अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, मनीष गुप्ता, अनुराग भटनागर, मोहित अग्रवाल, जूही सिंघल, विनीता अग्रवाल, रौनक गुप्ता, शशि अग्रवाल, मंजू गुप्ता, सोनल भटनागर, मीनू अग्रवाल आदि मौजूद रही।