Display bannar

सुर्खियां

मिडनाइट बाजार : अगली बार आने का वादा कर विदा हुए स्टॉलधारक


आगरा : मिडनाइट बाजार फाल्गुन महोत्सव में अगले वर्ष 2023 में फिर आने के वादे के और खट्टी-मीठी यादों के साथ भावुक होते स्टाल धारक | अंतिम दिन विशेष छूट और ऑफरों का नगरवासियो ने जमकर खरीदारी कर लाभ उठाया | मेले में ग्राहकों के हुजूम से स्टालधारको के सारे स्टॉक खाली होते नज़र आये | ग्राहकों की संख्या अधिक होने से मिडनाइट बाजार में स्टाल लगा रहे दुकानदार भी बहुत खुश नज़र आये| स्टालधारको व शिल्पकारों को आयोजन समिति ने सम्मानित कर फाल्गुन महोत्सव का विधिवत समापन किया |

    रावी इवेंट्स के प्रबंध निर्देशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि बारह दिवसीय मेले में खरीदारी के साथ पर्यावरण और नशामुक्ति पर लोगो को जागरूक भी किया। मिडनाइट बाजार में लगी ढाई सौ से अधिक स्टालधारक आगरा की जनता के व्यवहार व स्वभाव से अधिक खुश नज़र आये| मेले में बम्पर हुई सेल के लिए दुकानदारों ने मेले में आयी जनता का आभार व्यक्त किया| मेला समन्वयक अमित सूरी ने शासन प्रसाशन, संस्थाओ व मिडिया का धन्यवाद दिया| रावी इवेंट की ओर से विमल कुमार, अमित यादव, दिलीप कुमार, सूरज कुमार, अश्वनी वर्मा, सूरज कुमार और उज्जवल अग्रवाल ने मेले की व्यवस्था संभाली |


अंतिम दिन पार्किंग हुई फूल

    मिडनाइट बाजार में अंतिम दिन होने पर दोपहर से ही ग्राहको की भीड़ इतनी अधिक देखने को मिली की पार्किंग भी शाम छह बजे तक फुल हो गयी | ग्राहको की अधिकता से खुश स्टालधारको ने आगरा की जनता से मिले इतने प्यार के लिए धन्यवाद दिया |

सर्वश्रेष्ठ स्टॉल धारको के साथ हुआ इनका सम्मान

    राजस्थान अचार से मनीष यादव, डर्बी शूज से जीतेन्द्र त्रिलोकानी, बेस्ट क्रॉकरी से रेहान, जोधपुर से सरदार सुपारी भंडार, राकेश हलवाई, ओम साई एम्यूजमेंट कंपनी, डायनामिक सिक्योरिटी, छाया रेडियो एंड इलेक्ट्रिकल्स, लख्मी टेंट, क्लीमेट्रोल कूल इंडिया इंजीनियर्स, जय कपीश फ़ूड, डीएस स्पिको, ज़ीरो डर्ट वर्दी इंटरप्राइजेज, मुंशी पन्ना मसाला उद्योग, टिकासा क्रिएशन, महेश एडिबले आयल कॉरर्पोरशन, पूजा इंटरप्राइजेज, तपन एग्रो इंडस्ट्रीज