Display bannar

सुर्खियां

धमाकेदार हुई सीए क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत

टीम नियॉन, येलो व ग्रीन ने मैच जीत कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश  

आगरा : दयालबाग़ स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कुल पर सीए क्रिकेट प्रीमियर लीग 2022 का खेल के मैदान पर नए अंदाज में शुभारम्भ हुआ। द इंस्टिट्यूट ऑफ चाटर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया की आगरा शाखा की ओर से आयोजित लीग का उद्घाटन अध्यक्ष सीए गौरव बसंल और गौरव सिंघल ने सयुक्त रूप से किया। शनिवार को टूर्नामेंट मे खेले गए मैचो मे पहले राउंड के पहला मैच टीम नियॉन और टीम ब्लू के बीच खेला गया। दूसरे राउंड में टीम येलो और टीम क्रीम के बीच खेला गया वही तीसरा मुकाबला टीम ग्रीन और टीम वाइट के बीच खेला गया। चौथा मैच टीम ऑरेंज और टीम रेड के मध्य खेला गया जो की बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया अब रविवार को खेला जायेगा। 


पहला मुक़ाबला

    पहले मैच में टीम नियॉन ने टॉस जीत कर टीम ब्लू को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम ब्लू ने 7 विकेट खो कर दीपक के 22 रन व तुषार के 15 रनो के सहयोग से 10 ओवर मे 91 रन बनाए | जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी टीम नियॉन ने एक विकेट खो कर जितेन्द्र के 32 रन और करन के 38 रन की साझेदारी से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 6 ओवर में ही 92 रन का लक्ष्य प्राप्त करते हुए विजयश्री प्राप्त की 


दूसरा मुक़ाबला 

    दूसरे मैच में टीम येलो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते शानदार प्रदर्शन किया | टीम येलो 7 विकेट खो कर उदित 35 रन व अंकित 16 रन के योगदान से निर्धारित 10 ओवर मे 101 रन बनाए| अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी टीम क्रीम ने 8 विकेट गवा कर 10 ओवर मे अक्षित के 13 रन व लवकुश के 8 रन की मदद से महज 66 रन ही बना सकी और हार गयी | टीम येलो ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 


तीसरा मुक़ाबला 

    तीसरे मैच में टीम ग्रीन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खो कर मोहित 35 रन व चेतन 10 रन के योगदान से निर्धारित 10 ओवर मे 94 रन बनाए| अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी टीम ने 3 विकेट गवा कर 10 ओवर मे हिमांशु के 40 रन व नीरज के 16 रन की मदद से महज 84 रन ही बना सकी और हार गयी | टीम टीम ग्रीन ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रविवार को दो सेमीफाइन मैच और एक फाइनल मैच खेले जायेंगे। कमेंट्री ब्रजेश वर्मा और मोहन कुकरेजा की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीए गौरव बंसल, उपाध्यक्ष सीए विवेक अग्रवाल, सचिव सीए गौरव सिंघल, कोषाध्यक्ष सीए आयुष गोयल, सीए अजय जैन, सौरभ नारायण सक्सेना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे |