Display bannar

सुर्खियां

डॉ. मनोज अग्रवाल के आरोग्य हॉस्पिटल का हुआ शुभारम्भ


आगरा : जगनेर रोड स्थित खेरिया मोड़ पर डॉ. मनोज अग्रवाल के डॉ. मनोज अग्रवाल आरोग्य हॉस्पिटल का शुभारम्भ विधायक भगवान सिंह कुशवाह, आईएमए अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, सचिव डॉ. पंकज नगायच, डॉ. मनोज अग्रवाल और डॉ. गीता अग्रवाल ने सयुक्त रूप से फीता काट कर किया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि घुटना, कुल्हा जोड़ प्रत्यारोपण, रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन, बिना चीरे दूरबीन विधि से फेक्चर नेलिंग और पुराने बिगड़े फेक्चर का रुसी विधि से सफल इलाज का लाभ नए अस्पताल में मिल सकेगा। निर्धन व असहाय मरीजों के लिए हर माह अंतिम तिथि को एक दिन का नि:शुल्क शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।

    स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम यादव ने बताया कि अस्पताल में स्त्रियों की नार्मल या ऑपरेशन डिलेवरी, रसोली, बच्चेदानी, पथरी, अपेंडिस्क, हर्निया का ऑपरेशन और सर्जरी की 24 घंटे इमरजेंसी ट्रॉमा की सुविधा मिल सकेगी। डॉ. गीता अग्रवाल ने बताया कि आगरा मंडल के हड्डी रोग, स्त्री व प्रसूति रोग से सम्बंधित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली व जयपुर का रुख करना पड़ता था परन्तु अब आगरा में ही नई आधुनिक विधि से फ्रेक्चर में इंटरलॉकिंग नेलिंग, इमेज इटेन्सिफायर, इलिजारोब रुसी विधि और माइक्रोइंबेलिव डिस्क सर्जरी का इलाज हो पायेगा।