Display bannar

सुर्खियां

अमेरिकन इंस्टिट्यूट के बच्चों ने स्थापना दिवस पर मचाया धमाल



आगरा :अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंग्लिश लैंग्वेज की संजय प्लेस शाखा पर विद्यार्थियों ने इंस्टीट्यूट के 31वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ इंस्टिट्यूट के रीजनल डायरेक्टर प्रदीप तोमर ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर किया। संस्थान के निर्देशक प्रदीप तोमर ने कहा कि अमेरिकन इंस्टीट्यूट पिछले 31 वर्षों में लाखों विद्यार्थियों को अंग्रेजी बोलना सिखा कर विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सफलता सुनिश्चित कर चुका है। अमेरिकन इंस्टिट्यूट ना सिर्फ शिक्षा बल्कि विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करता रहा है। अमेरिकन इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी भारतीय सेना, मीडिया, प्रशासन, बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित तमाम संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।

कोविड-19 से असीमित हुआ शिक्षा का दायरा
संस्थान के निर्देशक प्रदीप तोमर ने बताया कि कोविड आने पर ऑफलाइन कक्षाएं प्रभावित हुई परंतु संस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया और ऑनलाइन शिक्षा देना प्रारंभ किया। ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में आगरा नगर ही नहीं अपितु देश-विदेश में भी विद्यार्थियों को संस्थान का लाभ मिल पाया। कार्यक्रम का संचालन झलक व महिमा ने किया। इस अवसर पर प्रशांत लवानिया, ललित धाकरे, शिवानी, अनीशा, दुष्यंत, कादिर, दीपांशु, दामिनी, पूनम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।