Display bannar

सुर्खियां

रोबोटिक रिवॉल्यूशन से गंभीर बीमारियों का इलाज भी हुआ आसान


आगरा : मैक्स अस्पताल साकेत दिल्ली के सीनियर डॉक्टर्स की टीम शनिवार को आगरा पहुंची और यहां मल्टी-डिसिप्लिनरी जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस पब्लिक अवेयरनेस सत्र के दौरान मिनिमली इनवेसिव (कम से कम चीर-काट) प्रक्रिया के क्षेत्र में होने वाले नए तकनीकी डवलपमेंट्स के बारे में बताया गया। जो न्यूरोसर्जरी, गैस्ट्रो-इंस्टेस्टिनल ट्रैक्ट कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट समेत यूरोलॉजी से जुड़ी अन्य बीमारियों के इलाज में कारगर है। मैक्स अस्पताल साकेत में न्यूरोसर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर कपिल जैन, यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांटेशन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉक्टर प्रग्नेश देसाई और गैस्ट्रो-इंटेस्टिनल ऑनकॉलोजी के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉक्टर मनीष जैन ने इस सत्र के माध्यम से लोगों को अवेयर किया। 

    डॉ. कपिल जैन ने कहा कि सर्जिकल एक्सपर्ट और एडवांस तकनीक की मदद से मिनिमली इनवेसिव न्यूरोसर्जरी की जा रही हैं, जिनमें बहुत कम रिस्क है। ब्रेन ट्यूमर के करीब 50 फीसदी केस नॉन-कैंसरस होते हैं, जिनका सही तरह से ट्रीटमेंट कराया जाए तो बेहतर रिजल्ट आते हैं और मरीज पहले की तरह सामान्य जिंदगी जी सकता है। डॉ. प्रग्नेश देसाई ने कहा कि हालिया तकनीकी एडवांसमेंट के चलते रोबोटिक इलाज और अधिक सुरक्षित हो गए हैं। इसमें कठिन ऑपरेशन में बहुत ही सेफ तरीके से हो रहे हैं और मरीज की रिकवरी भी तुरंत हो जाती है।  पाइलोप्लास्टी, यूरेट्रिक रि-इम्प्लांटेशन, वेसिको-वैग्नाइनल फिस्टुला रिपेयर, ब्लैडर से जुड़ी सर्जरी भी की जा रही हैं।