Display bannar

पेठा नगरी में लांच हुई नई ब्रिजा, ये है खासियत... जाने


आगरा : सिकंदरा बाईपास पर स्थित मारुति सुजुकी के शोरुम मीराक व्हीकल पर नई ब्रेज़ा कार को लॉन्च किया गया। कार की लॉन्चिंग केनरा बैंक के महाप्रबंधक जोगिंदर सिंह और कलाकृति एंपोरियम के अशोक जैन ओसवाल ने गाड़ी पर से पर्दा हटा कर लॉन्च किया। पहली बार भारत में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में पेडल शिफ्ट, सनरूफ ,360 कैमरा वायरलेस चार्जर ,9 इंच का नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्पले के साथ-साथ सुरक्षा के मध्य नजर 6 एयर बैग, हिल होल्ड की सुविधा भी मिलती है नई ब्रिजा नौ कलर और 7 मॉडल में उपलब्ध है। 

    मीराक शोरूम के एमडी अनुराग जैन ने बताया कि नई ब्रेजा में 1.5 लीटर डुयल जेट इंजन के साथ हैं जो 101 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। नई ब्रीजा कार शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹748942 से शुरू होती है। इस अवसर पर सीईओ मुकेश सिंह, वर्कशॉप जीएम जीतेंद्र श्रीवास्तव, मैनेजर मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे। 

Post Comment