Display bannar

सुर्खियां

हीरो मोटोकॉर्प की पैशन में इन तकनीकी खासियत को किया शामिल

 

आगरा : हीरो मोटोकॉर्प ने उत्‍पादों के आधुनिकीकरण की आक्रामक रणनीति को बरकरार रखते हुए आज नई पैशन “एक्सटेक” को लॉन्‍च किया। आगरा शहर में स्थित हीरो ने होटल ताज व्यू में पैशन एक्सटेक का लॉन्च किया। एरिया मैनेजर वरुण शर्मा ने बताया कि अपने सेग्मेंट में पहली बार शामिल फीचर्स और पैशन ब्रैंड के प्रति विश्वास और भरोसे ने पैशन एक्सटेक बाइक को इस श्रेणी में आने वाली दूसरी बाइक्स से अलग खड़ा कर दिया है। हीरो के “एक्सटेक” प्रॉडक्ट्स की रेंज, जिसमें स्पेंलडर+एक्सटेक, ग्लैमर 125 एक्सटेक, प्लेज़र+110 एक्सटेक और डेस्टिनी 125 एक्सटेक शामिल हैं, को उपभोक्ताओं की ओर से काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। पैशन एक्सटेक से यही रिस्पॉन्स की अपेक्षा है।

पैशन एक्सटेक मोटरसाइकिल देश भर के हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप्‍स पर उपलब्ध है और इसके ड्रम वैरिएंट की आकर्षक कीमत 74,590 रुपये, जबकि डिस्क वैरिएंट की कीमत 78,990 रुपये है। पैशन एक्सटेक 5 साल की वारंटी के साथ आती है। नई पैशन प्रो एक्सटेक 110सीसी के बीएस-6 अनुकूल इंजन के साथ आती है। इसमें 9 बीएचपी @ 7500 आरपीएम का पावर आटपुट मिलता है। यह बेहतरीन और दमदार परफॉर्मेंस वाली ड्राइव के लिए यह 9.79 एनएम @ 5000 आरपीएम का टॉर्क डिमांड पर रिलीज करती है। ।