आगरा रेडीमेड गारमेंट फेयर में हुए पहले दिन सत्तर करोड़ के ऑर्डर बुक
पहले दिन आये पैतालीस नए ब्रांड, ट्रेडर्स व मेनिफेकचर्स में दिखा उत्साह |
आगरा : फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्क शीराज में आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन की ओर से शुरू हुए आगरा रेडीमेड गारमेंट फेयर के पहले दिन का शुभारम्भ आचार्य ब्रजेश भारद्वाज ने खाटू श्याम के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर किया | पहले दिन चार फ्लोर तक लगे मेले में पैतालीस नए ब्रांड शामिल हुए। पुरे मेले के दौरान आयोजन समिति के दो सौ करोड़ के लक्ष्य रखा गया है जिसमे पहले दिन 70 करोड़ के ऑर्डर बुक किये गए। उद्दघाटनकर्ता आचार्य ब्रजेश भारद्वाज ने कहा कि कुछ अच्छे परिणाम की आशा के साथ विभिन्न राज्यों व प्रांतो से आये व्यापारियों व मेनीफेक्चर्स का उद्देश्य है की उनके मध्य प्रेम सौहार्द का भी कायम रहे। आज ऑनलाइन खरीदारी को देखते हुए युवाओ से खरीदारी न करे बल्कि बाजार जाये और खरीदारी के साथ व्यापारी के घर में भी ख़ुशी लाये।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए मुकेश अग्रवाल और अनुराग अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि पहले दिन की ग्रोथ लगभग 15 प्रतिशत की ग्रोथ मिलने से व्यापारियों में उत्साह है। अगले दिन 25 प्रतिशत ग्रोथ होने का उम्मीद है। यहाँ आ रहे रिटेल के दुकानदारों को होलसेलर्स के कलेक्शन व फेब्रिक खासा पसंद आ रहे है।
अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि मेले में आये ट्रेडर्स व मेनिफेकचर्स का उत्साह पहले दिन देखते ही बनता है उन्हें नया आयाम व व्यापार उम्मीद से इस बार दुगना मिल रहा है। इस फेयर के माध्यम से व्यापारी को अपने व्यापार को आगे ले कर जाने की उम्मीद है। अब रिटेल के व्यापारियों को मुंबई, बेंगलूर, लखनऊ जाना नहीं पड़ता है। महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि उम्मीद से ज्यादा खरीदार आने की वजह से यहाँ आये होलसेलर ने आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन का उन्हें यहाँ निमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया है।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में आगरा पश्चिमी यूपी का हब बनने जा रहा है। फेयर में शादी सहालग से जुड़े सभी मांगलिक कार्यो के लिए परिधान मौजूद है। मेला 21 जुलाई तक निरंतर प्रातः दस बजे से रात्रि बारह बजे तक होटल क्लार्क शीराज में लगा रहेगा | मेले का संचालन फुरकान अली ने किया व धन्याबाद ज्ञापन जगदीश पोप्तानी ने किया |
ये रहे मौजूद
कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, संगठन मंत्री मनीष गुप्ता, सन्तोष मखिजा, अमित अरोरा, सोनू मखिजा, प्रदीप माहेश्वरी, सन्तोष कुमार, निखिल गुप्ता, ललित मंगवानी, दीपक कपूर, सचिन जैन, मनीष मित्तल, आयुष गर्ग, अनिल कुकरेजा, सोनल जैन आदि उपस्थित रहे ।
महिलाओ को पसंद आयी कुर्तियां व ट्राउजर
शिवपुरी, ग्वालियर पिक एण्ड पैक से आये व्यापारी को मेले में कुर्तियां व ट्राउजर बेहद पसंद आये। फिरोजाबाद से आये सुभाष गारमेंट से मोन्टी जैन को टी-शर्त व शर्ट पसंद आये। अतरौली के पारस दूल्हा घर से आये व्यापारी को नाईट कुर्ती व नाइटी ज्यादा पसंद आयी। वही नवजात बच्चो के भी कलेक्शन की अधिक मांग देखने को मिली। एटा अना गारमेंट से आये व्यापारी को जींस का फेब्रिक लुभा गया।
ये आयी प्रमुख नामी कंपनियां
मोजो, 100 माइल्स, ऋतू, कम्फर्ट, डयूक, डॉलर, मोन्टी कार्लो, कोडिया, रागमाया, नॉस्टॉम जींस के साथ करीब 130 छोटे बड़े ब्रांड्स ने कमरों में अपनी स्टॉल लगायी है। यहाँ महिलाओ व पुरुषो के लिए पांच सौ कुर्तियों, दो सौ नाइटी, छह सौ शर्ट व ट्राउजर एवं दो हज़ार से अधिक टी-शर्ट के डिजायन मौजूद है।