Display bannar

सुर्खियां

विदेशी मॉडल्स के जलवो से सतरंगी हुई ग्लैम फैशन शो की शाम


आगरा : ग्लैम फैशन फीड का ग्रांड फिनाले में देशभर से आई मॉडल्स के जलवों से शाम सतरंगी हुई। कैटवॉक करती मॉडल्स। रंग-बिरंगे परिधानों में रंगबिरंगी रोशनी में फैशन प्रेमियों के बीच 80 फीट के रैंप पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने पहुंची, तो होटल क्लार्क्स शीराज का शहनाज हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। नारी शक्ति को समर्पित फैशन फीड में करीब 145 डिजायनर परिधानों को रैम्प पर 69 देशी-विदेशी मॉडल्स कैटवॉक कर प्रस्तुत किया। मौका था आगरा रेडीमेट गारमेंट फेयर 2022 के उद्द्घाटन सत्र का। जिसमे पहली बार फैशन डिजायनर, मॉडल्स, गारमेंट मेनिफेक्चर्स, ब्यूटी आर्टिस्ट सब एक साथ नज़र आये। ग्लैम फैशन एंड ब्यूटी एकेडमी और रावी इवेंट्स की ओर से सोमवार को आयोजित हुए फैशन फीड के बीच में हॉलीवुड और बॉलीवुड धुन के बीच मॉडल्स की परफॉर्मेंस देख फैशन प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए। 

होटल क्लार्क शीराज में देश के तमाम राज्यों की मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

    रैंप पर ब्रज की मधुबनी शैली के परिधानों के बीच मॉडल्स ने आगरा की पहचान जरदोजी के बेहतरीन परिधान मॉडल्स की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे थे। फैशन शो में भारतीय और पश्चिमी संस्कृति का तड़का भी कई बार दिखाई दिया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी मधु बघेल, वरिष्ठ उघमी डॉ. रंजना बंसल, होटल क्लार्क्स के महाप्रबंधक अमूल्य कक्कड़, समाजसेवी प्रीति उपाध्याय, मिसेज इंडिया रही जया सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, जयदीप मल्होत्रा, वरिष्ठ फैशन डिजायनर राखी कौशिक, मनीष अलरेजा, सिमरन अलरेजा, हिमानी सरन और रितू अग्रवाल रही। अतिथियों का स्वागत ग्लैम फैशन एकेडमी की निदेशक डॉ. शिवानी मिश्रा, आशीष मिश्रा और रावी इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल ने किया। 


ग्यारह राउंड में मधुबनी, ब्राइडल, चिकिन, मिरर वर्क के डिजायनर ड्रेसों सहित की कैटवॉक

    पहले इंडो वेस्टर्न राउंड (शाइन लाइक अ स्टार) में फैशन डिजायनर लिपिका चड्डा के परिधानों को मॉडल्स ने प्रस्तुत किया। दूसरे मुरली राउंड में मधुवनी पेंटिंग और ब्रज की थीम पर ग्लैम की छात्राओं द्वारा तैयार परिधान प्रस्तुत किये। तीसरे किड्स राउंड(नटखट) में डॉलर के परिधानों को बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया । चौथे ब्राइडल राउंड के अंतर्गत सात राज्यों के तरह-तरह के मेकअप, गाउन और लहंगा देख फैशन प्रेमी गद्गगद हो गए। इस राउंड की ड्रेसों को कपङा मंदिर द्वारा प्रस्तुत किया गया। पांचवे किड्स राउंड में दमारा जूनियर और नोबलमेन के परम्परागत त्यौहारी परिधानों को किड्स मॉडल्स ने प्रस्तुत किया। छटवे खादी इनोवेशन राउंड में ग्लैम के स्टूडेंट्स ने नए रूप में पेश किया। सातवे वेडिंग राउंड में ब्लैक डायमंड के परिधानों को दिखाया गया। आठवे रेड पेटल्स राउंड में ग्लैम के स्टूडेंट्स ने मिश्रित ड्रेसों को मंच पर प्रस्तुत किया। नौवे गो फिट राउंड में कायल के ट्रैक सूट प्रस्तुत किये। दसवे राउंड में मिरर वर्क में सफ़ेद चिकन के रिफ्लेक्शन करते हुए परिधान पेश किये। ग्यारवे नज़ाकत राउंड में केबीसी गारमेंट और केगरिमा के भारतीय कुर्तियों को मॉडल्स ने प्रस्तुत किये। 

इन्हें किया सम्मानित

    ग्लैम फैशन फीड में एक्सीलेंस अवार्ड में मुंशी पन्ना मसाला उद्योग प्राइवेट लि. के नितिन गोयल एवं फोटोग्राफी के क्षेत्र में नैनी स्टूडियो के निदेशक दीपक असवानी,  स्पेशल डिजायनर ड्रेस अवार्ड से सम्मानित किया गया अशोक माहेश्वरी, प्रदीप माहेश्वरी (निदेशक केगरिमा मार्किट एलएलपी), संजीव कुमार अग्रवाल, आयुष गर्ग (निदेशक शंकर लाल नेमीचंद गारमेंट प्रा. लि.), विशाल अग्रवाल, भारत अग्रवाल(निदेशक श्री हरी टेडर्स), रोहित बरेजा, पुनीत बरेजा (निदेशक कपडा मंदिर ), लिपिका चड्डा (निदेशक टेलर बर्ड), अंजलि खिरवार, रूचि भदौरिया (निदेशक सुर्ख) | मॉडल्स की कोरियोग्राफी कपिल आहूजा ने की इवेंट कोर्डिनेटर की भूमिका में अमित सूरी, अमित यादव, दिलीप कुमार रहे। शो में सेंडी लरमा, रूचि दुबे, भावना यादव, रिनेश भास्कर, रश्मि वर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आशीष मिश्रा और मनीष अग्रवाल ने किया। संचालन निधि सोनी ने किया।