आगरा। आगरा किराना कलर एंड केमिकल मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से रावतपाड़ा स्थित तिवारी गली पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक एवं झंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विशिष्ट अतिथि रमनलाल गोयल और पार्षद वर्षा शर्मा ने कार्यक्रम का भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन चंद्र अग्रवाल ने बताया कि हमारे तिरंगे की अभिकल्पना पिंगली वेंकैया की जिसे भारतीय संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को अपनाया जिसके बाद अगस्त 1947 को तिरंगा झंडा फहराया गया।
महामंत्री अतुल बंसल ने कहा कि फ़िल्म थियेटर क्रियेशन ग्रुप के कलाकारों द्वारा ये गुलिस्ता हमारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आजादी और झंडा वितरण का महत्व बताया। रावतपाड़ा के सभी व्यपारियो को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के नेतृत्व में झंडा वितरण किया गया। मंच संचालन रमेश कल्याणी ने किया। धन्यबाद राकेश चतुर्वेदी ने दिया। इस अवसर पर प्रवीण अग्रवाल, अरुण जैन, पवन माहेश्वरी, संजय बंसल, मनीष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, कमल मतलानी, मनीष जैन, प्रदीप जैन आदि मौजूद रहे।