Display bannar

सुर्खियां

वंदे मातरम के उद्घोष से शुरू हुई तिरंगा यात्रा

जयपुर हाउस युवा संगठन ने निकाली बाइक रैली, पूर्व राज्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

आगरा : हवा में लहराता तिरंगा और जुबां पर वंदे मातरम का उद्घोष। भारत माता के जयकारे लगाते युवा मोटरसाइकिल सवार। बुर्जीवाला मंदिर से लेकर शांति स्वीट चौराहे तक लोगों का अभिवादन करते हुए पूर्व राज्यमंत्री  चौ. उदयभान सिंह भी कुछ इसी अंदाज में दिखे। मौका था जयपुर हाउस युवा संगठन की तिरंगा यात्रा का। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रताप नगर स्थित भुर्जी वाला मंदिर से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में प्रताप नगर और जयपुर हाउस के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शनिवार को सुबह सैकड़ों हाथों में देश की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा थामे लोग जब रोड पर एक साथ बाइक लेकर निकले तो ऐसा लगा मानो पूरा शहर आजादी का दिवस मनाने निकल आया हो। रैली का शुभारंभ पूर्व राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया ।

    तिरंगा यात्रा संयोजक अनुराग मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र चौधरी और पार्षद मुकुल गर्ग के नेतृत्व में हज़ारो की संख्या में युवाओ ने तिरंगा यात्रा में शामिल हो कर आजादी का जश्न मनाया। हर बाइक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लगा युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर विष्णु गोयल, सुनील मित्तल, मोहन लाल गर्ग, पंकज वार्ष्णेय, ओम स्वरूप गर्ग, दिवाकर महाजन, मनीष थापर, अभिषेक गर्ग, प्रतीक गोयल, राहुल शर्मा एडवोकेट, हेमंत गर्ग, रतन, पिंटू साहू, अजय, विकास साहू, वेनु गोपाल, जीतू, आशीष साहू, अमित, रोहित आदि मौजूद रहे।


देशभक्ति के गीतों की रही धूम

मेरा रंग दे बसंती चोला..., हर करम अपना करेंगे... जैसे देशभक्ति के गीतों की धूम के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों में एक अलग ही जोश दिखाई दे रहा था तिरंगा यात्रा में ना कोई राजनेता, ना कोई अधिकारी था सब अपने देश से प्रेम की खातिर तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देश भक्ति से सराबोर हो रहे थे।

वंदे मातरम के नारों से गूंजा तिरंगा यात्रा मार्ग

तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोग जोर शोर से देशभक्ति के नारे लगा रहे थे पूरा प्रताप नगर जयपुर हाउस और आसपास का क्षेत्र भारत माता की..जय वंदे मातरम के नारों से गूंज रहा था। जगह-जगह तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तिरंगा यात्रा के माध्यम से शहरवासियों को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया।