जनकपुरी समिति ने चुने राजा जनक, कल होगा जनक महल का भूमि पूजन
आगरा। दयालबाग क्षेत्र में सजाई जा रही जनकपुरी में श्री राम की भव्य बारात की अगवानी उद्यमी आलोक अग्रवाल करेंगे। श्री जनकपुरी महोत्सव समिति ने राजा जनक घोषित करते हुए उनकी पत्नी श्रीमती आरती अग्रवाल (रानी सुनयना), पिता मुरारी लाल अग्रवाल अछनेरा वाले, भाई डॉ. आशीष अग्रवाल, रेशु अग्रवाल, अमित अग्रवाल और मीनाक्षी अग्रवाल सहित उनका भव्य स्वागत किया गया। राजा जनक बने आलोक अग्रवाल ने कहा कि श्री राम की भव्य बारात की अगवानी करने का सौभाग्य मिलना हमारे परिवार के लिए पुण्य कर्मों का उदय है। सियाराम की मनोहर छवि को आँखों में भरने के लिए पूरी मिथिला नगरी उत्साहित है। रानी सुनयना बनी श्रीमती आरती अग्रवाल ने कहा कि हमारे पास बेटी नहीं है। ऐसे में माता सीता को बेटी के रूप में विदा करना हमारे लिए बेहद यादगार और भावनात्मक अनुभव होगा। संयोजक भरत शर्मा और महामंत्री राजीव जैसवाल ने समारोह का संचालन किया।
कल होगा जनक महल के लिए भूमि पूजन
जनकपुरी क्षेत्र में महोत्सव के प्रति क्षेत्रवासियों का उत्साह दिनों दिन बढ़ रहा है। मंगलम शिला के बराबर में जनक महल बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। बुधवार को सुबह 8:30 बजे से महोत्सव समिति के सभी पदाधिकारी जनक परिवार के साथ मिलकर जनक महल के लिए भूमि पूजन करेंगे।