101 परिवारों को मिली आजीविका को स्मार्ट कार्ट ठेला गाड़ी
पूरन डावर ने कहा कि कोई भी व्यापार छोटा नहीं होता। सिर्फ शुरुआत करने की आवश्यकता है। आज जिन 101 लोगों को कार्ट दी गईं हैं उनको हम सिर्फ कार्ट निशुल्क ही नहीं दे रहे हैं उनको किस प्रकार अपने कार्य को कुशलता पूर्वक करना है इसके लिए उनको प्रशिक्षित भी किया जाएगा। कार्यक्रम का सञ्चालन रोजगार भारती के प्रमोद चौहान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नितिन बहल ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष किशोर खन्ना, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, आशा भदौरिया, महेंद्र कुमार, डॉ. हरीश रौतेला, आनंद कुमार, अतुल सिंह, प्रो. लवकुश मिश्रा, डॉ. तरुण शर्मा, अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, डॉ. राम नरेश शर्मा, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।