Display bannar

सुर्खियां

101 परिवारों को मिली आजीविका को स्मार्ट कार्ट ठेला गाड़ी


आगरा। रोजगार भारती एवं सक्षम डावर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा परिवार की ओर से आजीविका अभियान के अन्तर्गत प्रकल्प सक्षम का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर 101 परिवारों को स्व-रोजगार हेतु निःशुल्क स्मार्ट कार्ट ठेला गाड़ी वितरित की गईं। बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. कृष्णगोपाल ने अपने संबोधन में स्वरोजगार के लिए आगे आये 101 परिवारों के महिला पुरुष लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज लोगो को अपने पुरुषार्थ से मेहनत से अपने परिक्ष्रम से उन्नति करते हुए क्षमता विस्तार करते हुए आगे बढ़ना है और जो आगे आ चुके हैं उनका कर्त्तव्य है दूसरो की सहायता करें। 


    पूरन डावर ने कहा कि कोई भी व्यापार छोटा नहीं होता। सिर्फ शुरुआत करने की आवश्यकता है। आज जिन 101 लोगों को कार्ट दी गईं हैं उनको हम सिर्फ कार्ट निशुल्क ही नहीं दे रहे हैं उनको किस प्रकार अपने कार्य को कुशलता पूर्वक करना है इसके लिए उनको प्रशिक्षित भी किया जाएगा। कार्यक्रम का सञ्चालन रोजगार भारती के  प्रमोद चौहान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नितिन बहल ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष किशोर खन्ना, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, आशा भदौरिया, महेंद्र कुमार, डॉ. हरीश रौतेला, आनंद कुमार, अतुल सिंह, प्रो. लवकुश मिश्रा, डॉ. तरुण शर्मा, अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, डॉ. राम नरेश शर्मा, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।