Display bannar

सुर्खियां

बल्केश्वर में किया यूपी की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा स्थापित करने का दावा


आगरा : देश में श्री गणेश चतुर्थी से शुरू हो रहे गणेश महोत्सव के साथ आगरा में मुंबई के बाद सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा कमला नगर बल्केश्वर के राजा के नाम से 31 अगस्त को स्थापित करने का दावा किया जा रहा है। इस बार ये उत्सव का 15वाँ विशाल गणेश महोत्सव है, जो 31 अगस्त दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में प्रारम्भ किया जा रहा है। सबसे बड़ी गणपति की प्रतिमा का 5400 किलोग्राम वजन की है, जिसकी लम्बाई 23 फुट है, जिसे कलकत्ता और नासिक के कारीगरों के द्वारा तैयार किया गया है। श्री गणेश महोत्सव को लेकर आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया। जहाँ क्षेत्रीय लोगों और आयोजकों ने पोस्टर का विमोचन करते हुए कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

ये रहे मौजूद

    इस दौरान अध्यक्ष संजय (पोला भाई), उपाध्यक्ष राजा शर्मा, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, कुन्दनिका शर्मा, मंजीत सिंह, राममोहन शर्मा, डॉ० सुभाष अरोड़ा, इन्दर डावर, रविन्द्र महेन्द्र, राकेश, हरीशंकर, जीतू शर्मा, निखिल शर्मा, आशू जैन, अरविन्द उपाध्याय, रिशू चौपड़ा  आदि मौजूद रहे।