Display bannar

सुर्खियां

प्रिल्यूड पब्लिक स्कुल में करियर काउंसलिंग सेमिनार का हुआ आयोजन


आगरा : एक सही करियर का चुनाव न सिर्फ आपके सभी सपने पूरे कर सकता है बल्कि जिंदगी में जो बनना चाहते हैं वह भी बन सकते हैं। ये कहना था दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कुल में करियर जैन संस्था द्वारा हाईस्कुल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग के दौरान करियर काउंसलर डॉ. ईभा गर्ग का। उन्होंने बच्चों को अपने कैरियर किस प्रकार बनाना हैं और अपना लक्ष्य निर्धारित करके उसके पीछे लग जाना है। इसके साथ सफल होने के लिए सलफता के सूत्र भी बताए। 

    प्रिल्यूड पब्लिक स्कुल के निदेशक श्याम बंसल ने कहा की करियर को लेकर अक्सर बच्चे कंफ्यूज होते है। करियर काउंसलिंग आपको अपनी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर करियर फील्ड का चुनाव करने में मदद करती है। छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया तथा भविष्य में अपने जीवन की राह को आसान बनाने का प्रयास किया।

सर्वश्रेष्ठ विज्ञान मॉडल आइडिया पर मिल रही पुरुष्कार राशि 

करियर काउंसलर डॉ. ईभा गर्ग ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में मान्यता प्राप्त शासकीय, निजी, अनुदान प्राप्त विद्यालयों के 6वीं से 10वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के विज्ञान मॉडल के आइडिया को आनलाइन नामांकन किया जाना है। प्राचार्यों द्वारा स्कूलों में आइडिया प्रतियोगिता के जरिये बच्चो को दो से तीन सर्वश्रेष्ठ आईडिया का चयन किया जायेगा। चयनित विद्यार्थियों को अवार्ड की 10 हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप उनके खातों में भेजी जाएगी। इसके साथ ही विज्ञानं के क्षेत्र में स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन के अंतर्गत दस हज़ार बच्चो को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। 

इन्हे भी बनाया जा सकता है विकल्प 

ईभा गर्ग ने बच्चों को विज्ञान के उभरते करियर विकल्पों में बायो इंजीनियरिंग, कंप्यूटेशनल बायोलॉजी, कंप्यूटेशनल लिंगयुस्टिक, ड्रग डिजाइन, ऑटो मोबाइल डिजायन और बिग डाटा एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया। इस अवसर पर निदेशक सुशील गुप्ता, प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी, संजय शर्मा, मनीष राय, शालिनी देव, अश्लेष, नीलम, खुश आदि मौजूद रहे।